
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं। बता दें कि उनके दौरे का पहला चरण इंदौर में शुरू होगा, जहाँ वे शाम 4:00 बजे भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ एक बैठक करेंगे। इसके बाद शाम 5:00 बजे इंदौर के मालवा मिलिट्री मैदान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
जानकारी के मुताबिक, उनके दौरे का दूसरा चरण भोपाल में होगा, इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ एक बैठक करेंगे और यहाँ भी शाम 5:00 बजे भोपाल के लालघाटी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। उनकी जनसभाओं में बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं। इस दौरे के जरिये मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश में भाजपा के चुनाव प्रचार को बढ़ावा देना है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मध्य प्रदेश के दौरे से पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रविवार को मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने भी इंदौर और भोपाल में चुनावी जनसभाओं को संबोधित किया था।
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में सुप्रीमो मायावती भी पहले से मौजूद है, साथ ही साथ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी कल मध्य प्रदेश में ही थे। अगर बात करे राहुल गांधी की तो वह भी आज एमपी के दौरे पर रहेंगे तो इस तरह से यूपी के सभी दिग्गज नेता आज एमपी में मौजूद होंगे और चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान सभी पार्टियां अपने कैंडिडेट उतारे है अब देखना यह होगा की इस बार किसकी सरकार बनेगी।