लखनऊ में बेहद दर्दनाक हादसा, एडिशनल एसपी के बेटे को तेज रफ्तार कार ने रौंदा
उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में आज मंगलवार को बेहद दर्दनाक हुआ। इस हादसे में 10 साल के बच्चे की मौत हो गई।

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में आज मंगलवार को बेहद दर्दनाक हुआ। इस हादसे में 10 साल के बच्चे की मौत हो गई। बता दें कि बच्चे को एक तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। मृतक बच्चे का नाम ऋषभ श्रीवास्तव बताया गया है, वह लखनऊ के रहने वाले एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के इकलौते बेटे थे।
जानकारी के मुताबिक, ऋषभ मंगलवार सुबह अपने घर के पास जनेश्वर मिश्र पार्क में स्केटिंग कर रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में ऋषभ गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस द्वारा गंभीरता से जांच पड़ताल जारी है।
इस घटना के बाद लखनऊ में सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। लोगों का कहना है कि लखनऊ में सड़कों पर बेतरतीब वाहन चलाने की वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं सरकार को इस पर ध्यान देने की जरूरत है।