यूपी सरकार का नया एजुकेशन प्लान स्कूल के भारी-भरकम बैग से मिलेगी निजात
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग को नई नियमावली तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग को नई नियमावली तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इस नियमावली के तहत प्रदेश के सभी स्कूलों में पढ़ाई के लिए नई समय सीमा निर्धारित की गई है।
इस शिक्षा नीति से योगी सरकार स्कूलों में पढ़ाई के घंटे कम करने की तैयारी में है। रिपोर्ट के मुताबिक, स्कूलों में एक हफ्ते में कुल 29 घंटे पढ़ाई होगी तो वहीं सोमवार से शुक्रवार तक 5 से 5.5 घंटे के बीच कक्षाएं संचालित की जाएंगी। इसके अलावा महीने के हर दूसरे शनिवार कक्षाएं संचालित की जाएंगी जबकि दो शनिवार को अवकाश रखने का फैसला लिया गया है। आपको बता दें कि भारत की राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के तहत कई बड़े बदलाव होने हैं।
नई शिक्षा नीति के तहत वर्ष में अलग-अलग तारीखों में कुल 10 दिन तक छात्रों को बिना स्कूल बैग के स्कूल आने की छूट मिलेगी जिससे उनके कंधों का बोझ हल्का हो सकेगा। इस नियमावली के अनुसार, छात्रों को अधिक समय खेलने, रिक्रिएशन करने और अपनी रुचि के अनुसार किसी और काम में रुचि लेने का मौका देगी जो बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बेहद जरूरी माना जाता है।