
लखनऊ । जमीन जायदाद को लेकर आए दिन रिश्तों का कत्ल हो रहा है। ऐसा ही एक सनसनीखेज वारदात बांदा से सामने आई है, जहां पर नाती ने ही अपने ही बाबा को जमीन की लालच में मौत के घाट उतार दिया है। गांव के बाहर खेतों में खून से लथपथ पड़ा शव देख स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों ने इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की तफ्तीश में पुलिस जुट गई है।
पूरा मामला बांदा जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के मवई से सामने आया है जहां पर सोमवार को नाती ने अपने बाबा की गर्दन पर गड़ासे से घातक वार करके उसे मौत की नींद सुला दी।
आपको बता दे कि कोतवाली नगर क्षेत्र के मवई गांव निवासी बच्चू पाल (80) पुत्र फुल्ला सुबह शौच को जा रहे थे। रास्ते में घात लगाकर बैठे उनके सगे नाती छोटे पुत्र कामता ने गंडासे से उन पर कई बार किए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। खेतों में शव पड़ा हुआ देख स्थानीय लोगों मे सनसनी फैल गई।
लोगो ने इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए मृतक बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल हत्यारे नाती को भी पुलिस ने आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया है इस घटना के बाद से परिवारजनों में कोहराम मचा हुआ है।
बता दें कि हत्या के पीछे जमीन का विवाद बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर घटना की जांच की जा रही है।