राजस्थान चुनाव : सीएम योगी आज राजस्थान में करेंगे धुआंधार चुनाव प्रचार
राजस्थान में मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे ही चुनाव प्रचार जोर पकड़ रहा है। इसी दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आज राजस्थान के जालौर जिले के आहोर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करेंगे।

लखनऊ । राजस्थान में मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे ही चुनाव प्रचार जोर पकड़ रहा है। इसी दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आज राजस्थान के जालौर जिले के आहोर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करेंगे। आपको बता दें कि सीएम योगी आहोर के बूंदी रोड स्थित त्रिवेणी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा में भाजपा के प्रत्याशी और अन्य स्थानीय नेता भी मौजूद रहेंगे।
बता दें कि सीएम योगी की आज की पहली रैली आहोर (जालौर) 11.45 बजे, दूसरी रैली सांचौर (जालौर) लगभग एक बजे, तीसरी रैली- शिव (बाड़मेर) 2.30 बजे तो वहीं चौथी रैली बलोतरा (बाड़मेर) 3.50 मिनट पर होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राजस्थान दौरे के साथ भाजपा ने राजस्थान में अपने चुनाव प्रचार को और तेज कर दिया है। भाजपा का लक्ष्य इस चुनाव में राजस्थान में सरकार बनाने का है।
माना जा रहा हैं कि मुख्यमंत्री योगी के चुनाव प्रचार में शामिल होने से भाजपा को जालौर जिले में सकारात्मक प्रभाव पड़ने की उम्मीद है। जालौर जिले में भाजपा को कांग्रेस से कड़ी टक्कर मिल रही है। सीएम योगी के इस चुनाव प्रचार से भाजपा को अपने वोट बैंक को मजबूत करने में मदद मिलेगी।