
लखनऊ । पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी अपने ही पार्टी बीजेपी को घेरने में कोई मौका नहीं गवांते, समय समय पर अपने ही सरकार पर बेतुके बयान से मुश्किलें खड़ी कर देते हैं। बीजेपी सांसद वरुण गांधी एक बार फिर से अपनी ही सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए मुफ्त का राशन, महंगाई और अग्निवीर जैसी योजनाओं को लेकर बीजेपी पर जमकर हमला किया और कहा कि सिर्फ नारेबाजी से देश की समस्याएं हल नहीं होंगी बल्कि देश को चलाने के लिए संवेदनशील होना जरूरी है।
दरअसल हाल ही में बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत में एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे जिसमें उन्होंने पार्टी विरोधी अपील करते हुए कहा कि “क्या जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे से समस्याएं हल हो जाएंगे?” उन्होंने कहा कि वह भारत माता को अपनी मां मानते हैं, लेकिन उन्हें लगता है कि केवल नारे लगाने से समस्याएं हल नहीं होंगी।
सरकार को देश की वास्तविक समस्याओं को हल करने के लिए काम करना चाहिए, यहीं नहीं रोजगार को लेकर भी सांसद वरुण गांधी अपनी ही सरकार पर जमकर निशाना साधा।
वरुण गांधी का यह बयान भारत में एक विवाद का विषय बन गया है। कुछ लोग उनके बयान का समर्थन कर रहें हैं, तो वहीं कुछ लोग आलोचना करते हुए नजर आ रहें हैं।