वर्ल्ड कप फ़ाइनल मैच देखने अहमदाबाद जाएंगे पीएम मोदी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

लखनऊ । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टेडियम में देखने जाएंगे। यह मैच 19 नवंबर 2023 को आयोजित किया जाएगा। इस दौरान पीएम मोदी के साथ ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स भी मौजूद रहेंगे। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने पीएम मोदी के मैच देखने का निमंत्रण स्वीकार कर लिया गया हैं।
जानकारी के मुताबिक, फाइनल मैच को देखने के लिए पीएम मोदी के अलावा बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और गौतम अडानी भी मौजूद रहेंगे, साथ ही बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और अजय देवगन के भी आने की संभावना जताई गई हैं।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने 17 नवंबर 2023 को इस बात की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा कि वह इस मैच को देखने के लिए उत्साहित हैं और उम्मीद करते हैं कि भारत यह मैच जीतकर अपना तीसरा वर्ल्ड कप खिताब जीतेगा।
प्रधानमंत्री मोदी का यह फैसला भारत में क्रिकेट के प्रति उनके प्रेम को दर्शाता है। वह खुद एक उत्साही क्रिकेट प्रशंसक हैं और अक्सर क्रिकेट मैच देखने जाते हैं, उन्होंने भारत के कई क्रिकेट मैचों में भाग लिया है, जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच भी शामिल हैं। प्रधानमंत्री मोदी के इस फैसले से क्रिकेट प्रेमियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा हैं।