लखनऊ में MBBS की छात्रा ने हॉस्टल में लगाई फांसी, हालत गंभीर
उत्तर प्रदेश के लखनऊ से है जहां KGMU की प्रथम वर्ष की छात्रा ने हॉस्टल में फांसी लगाकर सुसाइड करने का प्रयास किया।

लखनऊ । देश में आए दिन आत्महत्या की खबरें आती रहती है, ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के लखनऊ से है जहां KGMU की प्रथम वर्ष की छात्रा ने हॉस्टल में फांसी लगाकर सुसाइड करने का प्रयास किया। साथी छात्रा ने जब कमरे में यह नजारा देखा तो उसकी चीख निकल गई, छात्रा द्वारा फांसी लगाने की खबर पर हॉस्टल के अधिकारी मौके पर पहुंच कर छात्रा को फंदे से उतारकर ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया।
फिलहाल सुसाइड का क्या कारण था इसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। लड़की गाजियाबाद के विजय नगर से है, जो MBBS की पढ़ाई के लिए एक महीने पहले ही आई थी। लड़की का नाम शिल्पी चौधरी बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, शिल्पी चौधरी ने बीती रात बर्थडे पार्टी अटेंड किया था उसके बाद ही सुसाइड करने की सूचना सामने आई है।
दरअसल यह पूरा मामला बुधवार दोपहर करीब 1 बजे क्लास खत्म होने के बाद छात्राएं खाना खाने के लिए मेस जाने लगीं तो छात्राओं ने शिल्पी से भी खाना खाने के लिए साथ चलने को कहा, शिल्पी ने साथी छात्राओं से भूख न लगने की बात कहकर उनके साथ जाने को मना कर दिया उसके बाद शिल्पी अपने रूम में चली गई इसी बीच शिल्पी के पिता ने उसे फोन किया लेकिन कॉल रिसीव नही हुई। पिता ने उसकी रूममेट से शिल्पी से बात कराने को कहा रूममेट बात कराने के लिए हॉस्टल के रूम में पहुंची उसने शिल्पी को आवाज लगाई और दरवाजा खटखटाया, लेकिन काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला।
इसके बाद रूममेट ने जब खिड़की से झांक कर देखा तो वह दंग रह गई, शिल्पी दुपट्टे के सहारे पंखे से लटकी हुई थी। सूचना मिलने पर केजीएमयू के अधिकारी व कर्मचारी भी आ गए, उन्होंने दरवाजा तोड़कर छात्रा को पंखे से उतारा। छात्रा की हालत नाजुक देखते हुए उसे तुरंत वेंटिलेटर पर रखा गया, उसकी हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है।