लखनऊ में केनरा बैंक की शाखा में लगी आग, मचा हड़कंप
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार शाम को हजरतगंज में स्थित केनरा बैंक की शाखा में भीषण आग लग गई।

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार शाम को हजरतगंज में स्थित केनरा बैंक की शाखा में भीषण आग लग गई। आग लगने के कारण इलाके में हड़कंप मच गया। आपको बता दे कि कैनरा बैंक की यह ब्रांच हजरतगंज के नवल किशोर रोड पर स्थित है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मौके पर चलाये जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में बैंक कर्मचारियों का रेस्क्यू किया जा रहा है, बताया यह भी जा रहा है कि बैंक के अंदर कई लोग अभी भी फंसे हुए हैं।
आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने आग बुझाने के लिए पानी के पाइप आदि से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें बढ़ती जा रही थीं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाने का काम शुरू किया। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया।
फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। आग लगने से बैंक के अंदर रखे सभी दस्तावेज और उपकरण जलकर राख हो गए। आग से बैंक के बाहर भी कुछ दुकानों को नुकसान पहुंचा है।