
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज, 3 नवंबर 2023 को बलिया दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह जिले में 129 करोड़ रुपये की 35 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बलिया के बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के पिंडहरा गांव में पहुंचेंगे। यहां वह नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह पिंडहरा में ही 129 करोड़ रुपये की 35 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इनमें सड़क, बिजली, पेयजल, शिक्षा और स्वास्थ्य से संबंधित परियोजनाएं शामिल हैं।
इसके बाद सीएम योगी बलिया के गांधी चौक पर जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह शाम 4:00 बजे बलिया से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
सीएम योगी के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक कई बार टीम के साथ कार्यक्रम स्थल का दौरा भी कर चुके हैं। इसके लिए सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन ने सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने स्तर पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
आपको बता दें कि सीएम योगी के बलिया दौरे से जिले में विकास को नई गति मिलने की उम्मीद है।