भारत को लगा बड़ा झटका, हार्दिक पंड्या वर्ल्ड कप से बाहर
आईसीसी की मानें तो हार्दिक पांड्या की जगह तेज गेंदबाज प्रदिश कृष्णा खेल सकते हैं।

नई दिल्ली । ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपने एड़ी की चोट की वजह से अब टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए एड़ी में चोट पहुंच गई थी, जिसके बाद वो पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हो पाए हैं।
आईसीसी की मानें तो हार्दिक पांड्या की जगह तेज गेंदबाज प्रदिश कृष्णा खेल सकते हैं। भारत ने हार्दिक पांड्या को बांग्लादेश के मैच में चोट लगने के बाद वो अनफिट हो गए थे। इस कारण अब वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।विश्वकप में रविवार को यानी 5 नवंबर, 2023 को भारत और दक्षिण अफ्रीका का मैच होना है। अभी टीम इंडिया अपना 8 वां मैच कल खेलने जा रही है।
अभी तक भारत अपने 7 मैच विश्व कप में खेल चुका है, जिसमें से उसे लगातार जीत मिली है। इसके साथ ही नेट रन रेट के मामले में भी वो सबसे ऊपर है और उसका नेट रन रेट +2.102, प्वाइंट्स 14 है और ऐसे में भारतीय टीम अपना यह मैच हारना बिल्कुल भी नहीं चाहेगा।
क्योंकि दक्षिण अफ्रीकी टीम भी अपने 7 में से 6 मैच जीतने के साथ दूसरे पायदान पर है। साथ ही उसका नेट रन रेट +2.290 का है और प्वाइंट्स 12 है, लेकिन भारत के लिए ज्यादा चिंता की बात नहीं है क्योंकि वो श्रीलंका को हराने के बाद ही सेमीफाइनल में पहुंच गया है।