राजनीतिराज्य
Trending

कैबिनेट बैठक के लिए अयोध्या पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में कैबिनेट बैठक के लिए पहुंच चुके है। आपको बता दें कि आज पहली बार अयोध्या में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक हुई ।

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में कैबिनेट बैठक के लिए पहुंच चुके है। आपको बता दें कि आज पहली बार अयोध्या में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक हुई। इस बार जो बैठक हो रही है वह लखनऊ में न होकर श्रीराम की नगरी अयोध्या में की जा रही है। कैबिनेट की यह बैठक रामकथा संग्रहालय में आयोजित की जाएगी। इसको लेकर अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम भी कड़े कर दिए गए है।

सीएम योगी आदित्यनाथ और उनके सहयोगी कैबिनेट मंत्री अयोध्या पहुंचे। वहां सबसे पहले हनुमानगढ़ी मंदिर गए और भगवान हनुमान के दर्शन-पूजन किए इसके बाद वह रामलला के दर्शन करने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पहुंचे पूजन- अर्चना की और साथ राममंदिर का निर्माण कार्य का जायजा लिया। इसके बाद सीएम योगी आज मंत्रियों के साथ मीटिंग करेंगे जिसमें कई बड़े अहम फैसले लिए जा सकते है। इस बैठक में सीएम योगी के साथ उनके तमाम मंत्री मौजूद रहें।

इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी  

1-अयोध्या के माझा जमथरा गांव में 25 एकड़ भूमि पर भारतीय मंदिर वास्तुकला संग्रहालय की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी मिली।
2-इनलैंड वाटर वे प्राधिकरण के गठन के संबंध मे प्रस्ताव को मंजूरी।
3-मां पटेश्वरी देवीपाटन विकास परिषद गठन को मंजूरी।
4-मुजफ्फरनगर में ‘शुकतीर्थ विकास परिषद’ के गठन को मंजूरी
5-अयोध्या शोध संस्थान को अंतराष्ट्रीय रामायण वैदिक शोध संस्थान के रूप मे विस्तारित करके स्थापित करने को मंजूरी।
6-हाथरस मे दाऊजी लक्खी मेला को प्रांतिकरण करने का निर्णय। अयोध्या के सभी मेलो को प्रांतीय करण करने के प्रस्ताव को मंजूरी।
7-बुलंदशहर मे गंगा मेला का प्रांतीय करण व बनारस में देव दीपावली आयोजन का प्रांतीय करण करने के प्रस्ताव को मंजूरी।
8-प्रदेश मे महिला स्वयंसेवी समूहों को उनके ही ब्लॉक मे प्लांट लगाने के संबंध मे प्रस्ताव को मंजूरी।
9-ड्रोन पॉलिसी को मंजूरी। इसी के साथ अयोध्याजी तीर्थ क्षेत्र विकास परिषद के गठन को भी मंजूरी दी गई है।
10-राज्य स्तर पर नियमावली लागू करने के संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी।
11शीतकालीन सत्र 28 नवंबर से बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button