बिजनौर में हुआ दिलदहला देने वाला सड़क हादसा, खौलते तारकोल में झुलसे लोग
एक ऐसा गहरा ज़ख्म देखने को मिला जिसे शायद लोग मरते दम तक न भूल पाए। हम बात कर रहें है बिजनौर की जहां एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसे सुनकर आपकी रूह काँप उठेगी।

लखनऊ । एक ऐसा गहरा ज़ख्म देखने को मिला जिसे शायद लोग मरते दम तक न भूल पाए। हम बात कर रहें है बिजनौर की जहां एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसे सुनकर आपकी रूह काँप उठेगी। आपको बता दें कि यह हादसा उस वक़्त सामने आया जब तेज़ रफ़्तार रोडवेज बस ने गरम तारकोल से भरे टैंकर में टक्कर मार दी, टक्कर लगने से टैंकर में उछले गरम तारकोल बस में बैठे दर्जन भर से ज़्यादा लोगों के ऊपर जा गिरा, जिसकी वजह से सभी लोग बुरी तरह झुलस गए।
बता दें कि यहाँ के स्थानिए लोगों ने बताया कि हादसा होते ही हमने 112 और 108 पर कॉल किया लेकिन कॉल नही उठा, इसके बाद हम लोगों ने मिलकर घायल यात्रियों को पास के ही अस्पताल में पहुंचाया।
इस दिलदाहला देने वाली घटना में लोग इस तरह से झुलसे कि किसी के हाथ, पैर तो किसी के सिर पर तो किसी पूरे शरीर पर तारकोल गिरा जिससे वह बुरे तरीके से जल गए।
हादसा होते ही गांव वासी और प्रधान दौड़ कर सभी झुलसे यात्रियों को बाहर निकाल कर आनन-फानन में पास के ही सीएचसी में भर्ती कराया। बता दें कि दो लोगों की हालत नाज़ुक बनी हुई है जबकि अन्य सभी घायल लोगों का इलाज सीएचसी में डॉक्टरों की देखरेख में चल रहा है। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा जांच-पड़ताल जारी है।