मातृशक्ति का सम्मान और सशक्तिकरण का प्रतीक है कन्याओं का पूजन – सीएम योगी
आज देश भर में महानवमी बड़ी धूमधाम से मनाई जा रही है।

स्पेशल रिपोर्ट-अवंतिका यादव
लखनऊ । आज देश भर में महानवमी बड़ी धूमधाम से मनाई जा रही है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के चार दिवसीय दौरे के दौरान आज सोमवार को मां भगवती के नौ स्वरूपों के प्रतीक नौ कन्याओं और एक बटुक भैरव के पांव पखारकर पहले पूजा-अर्चना की, उसके बाद अपने हाथों से 108 कन्याओं को श्रद्धाभाव से भोजन कराकर उनकी विदाई की। इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मानसरोवर मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद रामलीला के कलाकारों को आशीर्वाद देते हुए रामलीला मैदान में चल रहे कार्यक्रम को संबोधित किया।
सीएम योगी ने कहा कि आज महानवमी है इस अवसर पर पूरे प्रदेशवासियों को बधाई देता हूं। इन नौ दिनों में दुर्गा के नौ स्वरुपों की अलग-अलग तिथि पर पूजन का कार्यक्रम संपन्न होता है। आज का जो रुप है वह सिद्धिदात्री का है, सनातन धर्म की परंपरा के अनुसार आज कुंवारी कन्याओं का पूजन किया गया।
प्रभु श्रीराम का राजतिलक सभी के लिए प्रेरणा है, रामलीला समाज में सद्भाव और भाईचारे को बढ़ावा देती है। आगे उन्होने कहा, “सनातन धर्म ने हमेशा मातृ शक्ति के सम्मान और उनके सशक्तिकरण पर जोर दिया, इस कड़ी में यहां कुंवारी कन्याओं के पूजन का कार्य संपन्न हुआ है. पूरे प्रदेश में इस अवसर पर जहां दुर्गा पूजा के कार्यक्रम हो रहे हैं, वहीं शासन के स्तर पर मिशन शक्ति का कार्यक्रम भी आगे बढ़ रहा है।”
सीएम योगी आगे कहा आज महानवमी की तिथि है जहां हर सनातन धर्मावलंबी पूजा व अनुष्ठान के साथ जुड़ा हुआ है, कुंवारी कन्याओं के पूजन के साथ जुड़ा हैं, वहीं कल विजयादशमी का भी पर्व है। विजयादशमी धर्म, सत्य और न्याय के विजय का पर्व है, यह पर्व भी सभी के लिए मंगलदायक हो यह कामना करता हूं, प्रदेश के सभी नागरिकों को मेरी तरफ से शुभकामनाएं हैं।