
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय उत्तराखंड के दौरे पर है। उत्तराखंड पहुँचते ही वहां मौजूद तीर्थयात्रियों ने जय श्रीराम के उद्घोष के साथ सीएम योगी का स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री मुस्कुराते हुए हाथ हिलाकर सभी की आभार प्रकट किया। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री धामी ने सीएम योगी का हार्दिक अभिनंदन किया। इससे पहले सीएम योगी शनिवार को मध्य क्षेत्रीय परिषद में शामिल होने के लिए नरेंद्र नगर पहुंचे, जिसकी अध्यक्षता गृह मंत्री अमित शाह ने की थी।
आपको बता दें कि आज उत्तराखंड दौरे के अंतिम दिन सीएम योगी ने बद्रीनाथ पहुंचे जहां पर उन्होंने बाबा बद्रीनाथ का दर्शन-पूजन किया। इस दौरान सीएम योगी ने ब्रह्म कपाल में अपने पितरों और गुरुओं का तर्पण किया। इसके अलावा चीन सीमा के निकट मौजूद सेना के जवानों से मुलाकात की और इसके बाद भारत के सबसे अंतिम गांव माणा भी गए।
दरअसल सीएम योगी को बीते शनिवार को ही केदारनाथ जाना था लेकिन खराब मौसम होने की वजह से केदारनाथ दौरा रद्द हो गया था, जिसके बाद वह बद्रीधाम चले गए। बद्रीधाम पहुँचकर पूजा-अर्चना की। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी केदारनाथ के लिए रवाना हो गए। यहां मंदिर के पुजारियों ने उनका भव्य स्वागत किया, मंदिर के अंदर जाकर भगवान शिव जी का दर्शन-पूजन किया। इस दौरान सीएम योगी केदार धाम में ही प्रेसवार्ता भी की। जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी केदारनाथ दर्शन के बाद सीधे लखनऊ लौटेंगे।