
लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के एक दिवसीय दौरे पर है। सबसे पहले पीएम मोदी भगवान शिव के धाम आदि कैलाश चोटी के दर्शन किए और पार्वती कुंड पहुंचकर पूजा-अर्चना की। बता दें कि स्थानीय पुजारियों वीरेंद्र कुटियाल ओर गोपाल सिंह ने उनकी पूजा संपन्न कराई। इसके बाद पीएम मोदी अल्मोड़ा पहुंचकर जागेश्वर धाम में पूजा-अर्चना की। पीएम मोदी के अल्मोड़ा पहुंचने पर लोगों ने जोरदार स्वागत किया। बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बागम्बर वस्त्र ओढ़ाकर पीएम मोदी का स्वागत किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुंजी गांव में उत्तराखंड के स्थानीय कलाकारों, भारतीय सेना, आईटीबीपी और बीआरओ कर्मियों के साथ बातचीत कर उनका उत्साह बढ़ाया और इस दौरान जवानों ने जय माता की नारे भी लगाए। प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-चीन और नेपाल सीमा से सटे पिथौरागढ़ में लगभग 4200 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने पिथौरागढ़ में विशाल जनसभा को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि मेरा विश्वास है कि ये दशक उत्तराखंड का होने वाला है, उत्तराखंड विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचे और आप लोगों का जीवन आसान हो इसके लिए हमारी सरकार पूरी ईमानदारी से काम कर रही है। दूर पहाड़ों पर जो लोग रहते हैं हमने उनकी भी चिंता की इसलिए सिर्फ 5 साल में देश के साढ़े 13 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए, यह इस बात का उदाहरण है कि भारत अपनी गरीबी मिटा सकता है।
इसके अलावा पीएम मोदी ने वन रैंक-वन पेंशन, हमारी सरकार माताओं-बहनों की हर मुश्किल को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध, जहां चंद्रयान हमारा पहुंचा है, वहां कोई भी चंद्रयान नहीं पहुंच पाया, देश ने लोकसभा और विधानसभा में 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित जैसे कई मुद्दे पर चर्चा की।