‘नमो भारत’ का सफर आज से शुरू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिखाई हरी झंडी
भारतीय रेलवे के इतिहास में 20 अक्टूबर की तारीख एक ऐतिहासिक तिथि बन गई है क्योंकि देश की पहली रैपिड ट्रेन का सफर आज से शुरू हो चुका है।

लखनऊ। भारतीय रेलवे के इतिहास में 20 अक्टूबर की तारीख एक ऐतिहासिक तिथि बन गई है क्योंकि देश की पहली रैपिड ट्रेन का सफर आज से शुरू हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार, 20 अक्टूबर को गाजियाबाद में रैपिड ट्रेन का उद्घाटन किया। पीएम मोदी आज सुबह 11:00 बजे गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पहुंचे, जहां पर प्रधानमंत्री का स्वागत किया गया। इसके बाद 11:15 बजे से 11:50 के बीच प्रधानमंत्री मोदी भारत की पहली रीजनल रैपिड ट्रांसिट सिस्टम (RRTS) कॉरिडोर का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्य की गवर्नर आनंदी बेन पटेल भी मौजूद रहीं। आपको बता दें कि यह भारत की पहली रैपिडएक्स ट्रेन है, जिसे ‘नमो भारत’ का नाम दिया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां ऑनलाइन टिकट खरीदकर ट्रेन में यात्रा करते नजर आए तो वहीं इस दौरान उनके साथ स्कूली बच्चे भी मौजूद रहे। 160 किलोमीटर प्रति घंटे रफ्तार वाली इस रैपिड ट्रेन में शनिवार से यानि कल से आम लोग भी सफर का आंनद उठा सकेंगे। आपको बता दें कि पहले फेज में दिल्ली- गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर के 17 किमी लंबे ट्रैक पर ‘नमो भारत’ ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, इस कॉरिडोर की कुल लंबाई 82 किलोमीटर है, जिसमें से 14 किमी का हिस्सा दिल्ली में है, जबकि 68 किमी का एक भाग उत्तर प्रदेश में है। यह ट्रेन सुबह 6 से बजे से रात 11 बजे तक चलेगी। राजधानी दिल्ली क्षेत्र में इस सफर का किराया 50 से 100 रुपये रखा है। यह ट्रेन प्रत्येक 15 मिनट के अंतराल में चलेगी, तो वहीं यात्रियों के बढ़ने के साथ अंतराल को कम भी किया जा सकता है।