श्री मनीष वर्मा व श्रीमती मनसा वर्मा की जोड़ी ने ‘सेवा दिवस’ के रुप में मनाया ‘शादी की सालगिरह’
सौजन्य समस्त वर्मा परिवार ने लोहिया इंस्टीट्यूट में पहुंचकर जलाई सेवा की जोत, की नि:शक्त तीमारदारों की भोजन सेवा

लखनऊ। अपने खुशियों को कुछ लोग उत्सव के तौर पर मनाते है तो कुछ लोग अन्य तरीकों का सहारा लेते है। हालांकि कुछ लोगों को अपनी ख़ुशी दूसरों के साथ साझा करके ही सच्ची ख़ुशी मिलती है।ऐसी ही एक विभूति है प्रसादम कार्यकारिणी से श्री मनीष वर्मा व श्रीमती मनसा वर्मा ने सौजन्य समस्त वर्मा परिवार के द्वारा उन्होंने अपनी शादी की वर्षगांठ का उत्सव लोहिया इंस्टीट्यूट में पहुंचकर कैंसर व असाध्य रोगों से पीड़ित नि:शक्त तीमारदारों की भोजन सेवा कर सेवा दिवस के रुप में मनाया ।
विजयश्री फाउंडेशन-प्रसादम कार्यकारिणी का एक अभिन्न हिस्सा श्री मनीष वर्मा व श्रीमती मनसा वर्मा एवं समस्त वर्मा परिवार ने सदैव अपने पुण्य हाथों से इन जरूरमंदों को भोजन प्रसाद करा कर सेवा परमो धर्मः विचार को आगे बढ़ाते रहते हैं। आपका हमेशा यह प्रयास रहता है इस मिशन के माध्यम से अधिक से अधिक लोग की सेवा हो सके।
आज श्री मनीष वर्मा व श्रीमती मनसा वर्मा ने शादी की वर्षगांठ पर अपना सहयोग प्रदान कर इस पुनीत कार्य को सफल बनाने का कार्य करते हुए इन जरूरमंदों को भोजन प्रदान कर उनकी पीड़ा को कम करने का सार्थक प्रयास किया। इस पुनीत सेवा कार्य में आपका परिवार भी भागीदार बना और सभी के सभी के इस नेक प्रयास से बहुत से लोगों को भोजन प्रसाद ग्रहण किया। इस बारे में फूडमैन विशाल सिंह बताते है कि समाज और संसार में दया ही श्रेष्ठ धर्म है।
श्री मनीष वर्मा व श्रीमती मनसा वर्मा को ये सेवा संस्कार उन्हें उनके माता -पिता से विरासत में मिले है और वह नि:शक्त व असहायों की सेवा कर इसी संस्कार को आगे बढ़ा रहे है Iविशाल सिंह फ़ूडमैंन ने कहा कि अगर अपने से दीन-हीन, असहाय, अभावग्रस्त, आश्रित, वृद्ध, विकलांग, जरूरतमंद व्यक्ति पर दया दिखाते हुए उसकी सेवा और सहायता करेंगे, तभी समाज उन्नति करेगा।उन्होंने कहा कि आज विजयश्री फाउंडेशन प्रसादम सेवा के माध्यम से लखनऊ के 3 अस्पतालो- मेडिकल कॉलेज लखनऊ, बलरामपुर अस्पताल लोहिया संस्थान लखनऊ में 1000 निःशक्त तीमारदारों को निःशुल्क भोजन सेवा समाज के विद्वान सेवाभावी परिवारों के सहयोग से ही संभव हो पा रहा है ।
ने श्री मनीष वर्मा व श्रीमती मनसा वर्मा एवं समस्त परिवार के द्वारा किये गये इस नेक कार्य हेतु एवं आपके पूरे परिवार को कोटि-कोटि वंदन करते हुए पूरे संगठन की तरफ से शादी की सालगिरह की बहुत बहुत बधाई दी। उन्होंने इसके साथ ही परमपिता परमात्मा, मां अन्नपूर्णा एवं मां लक्ष्मी से श्री मनीष वर्मा व श्रीमती मनसा वर्मा जी की जोड़ी व उनके पूरे परिवार की सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य, यश, कीर्ति एवं दीर्घायु की मंगल कामना की।