इटावा : मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर शुरू हुआ श्रद्धांजलि सभा, प्रदेश भर के नेता शामिल
उत्तर प्रदेश के इटावा में आज मंगलवार को सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की आज पहली पुण्यतिथि का आयोजन शुरू हुआ।

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के इटावा में आज मंगलवार को सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की आज पहली पुण्यतिथि का आयोजन शुरू हुआ। बता दें कि यह आयोजन उनके ही समाधी स्थल पर भव्य श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा। इस दौरान अध्य्क्ष अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव, शिवपाल यादव शामिल हुए। यह आयोजन सैफई आवास में आज सुबह 8.30 से 9 बजे तक हवन के साथ शुरू हुआ।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव, शिवपाल सिंह यादव, सांसद डिंपल यादव, पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, पूर्व सांसद तेजप्रताप यादव, पूर्व सांसद अक्षय यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष अंकुर यादव, सहित परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहें। इसके अलावा प्रदेश भर से आये पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता समाधि स्थल पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया।
विजय शाक्य नें बताया कि मंगलवार सुबह 10 बजे से श्रद्धांजलि कार्यक्रम शुरू होगा जो कि 2 बजे तक चलेगा। इससे पहले सपा मुखिया पारिवारिक सदस्यों के साथ साढ़े आठ बजे से सैफई स्थित आवास पर शांति यज्ञ पाठ में भाग लिया। इस पुण्यतिथि के अवसर पर ‘INDIA’ गठबंधन के कई दिग्गज नेता भी श्रद्धाजंलि सभा में शामिल हुए। वहीं प्रदेशभर में ब्लॉक, नगर पंचायत, नगर पालिका और नगर निगम में भी संगोष्ठी का आयोजन होगा।
आपको बता दें कि नेताजी का निधन 10 अक्टूबर 2022 को गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान हुआ था, जिनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव सैफई में किया गया। आज पूरा यादव परिवार सैफई में मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए एक बार फिर से इकठ्ठा हुआ है।