प्रतापगढ़ : सपा का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शुरू, जातीय जनगणना जैसे मुद्दे पर होगी चर्चा
सपा का 4अक्टूबर यानि की आज दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन प्रतापगढ़ में शुरू हो गया है। भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी इसमें शामिल होने के लिए पहुंच चुके हैं।

लखनऊ । सपा का 4 अक्टूबर यानि की आज दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन प्रतापगढ़ में शुरू हो गया है। भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी इसमें शामिल होने के लिए पहुंच चुके हैं। इस प्रशिक्षण शिविर का पहला सत्र आज सुबह 11 बजे से शुरू हो गया। इस आयोजन में सपा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पहुंचेंगे साथ में शिवपाल यादव भी मौजूद रहेंगे।
यह प्रशिक्षण शिविर का कार्यक्रम जीआइसी मैदान में आयोजित की गई है। जाति जनगणना के मुद्दे को लेकर समाजवादी पार्टी ने अपना अभियान तेज कर दिया है। इस प्रशिक्षण शिविर के जरिये जातीय जनगणना जैसे मुद्दों पर भी भाजपा को घेरने का प्रयास किया जा सकता है। आपको बता दें कि सपा इससे पहले भी सीतापुर, लखीमपुरखीरी, बांदा, फतेहपुर व फिरोजाबाद में भी इस तरह के कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर लगा चुकी है।
बता दें कि प्रतापगढ़ में स्थित राजकीय इण्टर कालेज के मैदान पर दो दिवसीय चार और पांच अक्टूबर को प्रशिक्षण शिविर है, जिसमें सातों विधानसभा सदर, विश्वनाथगंज, पट्टी,रानीगंज, लालगंज, बाबागंज, कुण्डा के सक्रिय कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम का उद्घाटन सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम करेंगे तो वहीं राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव समापन करेंगे। अखिलेश यादव कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से प्रशिक्षण शिविर में संवाद कर संगठन की मजबूती और आने वाले चुनाव सम्बन्धी सुझाव पर चर्चा करेंगे।
लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी समाजवादी पार्टी का छठा कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर प्रतापगढ़ में शुरु हो गया है। इस शिविर में जातीय जनगणना जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी। इस दौरान साढ़े चार बजे सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह अपने विचार रखेंगे तो वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शाम पांच बजे पहुंचेंगे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।