राजनीतिराज्य
Trending

राजस्थान : हमारे सैनिकों को धोखा दिया, आंखों में धूल झोंका है, पीएम मोदी का कांग्रेस सरकार पर निशाना 

विधानसभा चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के दौरे पर है, जहां पर पीएम मोदी का सभा स्थल पर भव्य स्वागत किया गया। पीएम मोदी का मिनी रोड शो भी निकला गया।

लखनऊ । विधानसभा चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के दौरे पर है, जहां पर पीएम मोदी का सभा स्थल पर भव्य स्वागत किया गया। पीएम मोदी का मिनी रोड शो भी निकला गया। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों का अभिवादन किया। पीएम मोदी ने 5900 करोड़ रुपए की 18 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने दो नई ट्रेनों की सेवाओं को भी हरी झंडी दिखाई। आपको बता दें कि यह समारोह जोधपुर शहर में आयोजित किया गया।

पीएम मोदी ने जोधपुर के प्रसिद्ध रावण चबूतरा मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने एक बार फिर प्रदेशवासियों को मेरे परिवारजनों कहकर संबोधित करते हुए बीजेपी आएगी, खुशहाली लाएगी का नारा दिया।

पीएम मोदी पत्थरबाजी और अपराध को लेकर कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाने पर लिया। उन्होंने कहा क्या कांग्रेस की पहली और आखिरी नीति तुष्टिकरण है? राम नवमी, हनुमान जयंती, परशुराम जयंती, कोई भी त्योहार ऐसा नहीं है जिसमें राजस्थान से पत्थरबाज़ी की खबरें न आती हों जिस जोधपुर शहर को शांति के लिए जाना जाता था वहां दिनदहाड़े गैंगवार होती है।

आगे सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा ‘बीजेपी आएगी, डंगे रुकवाएगी’ का नारा देते हुए पूछा कि जब जोधपुर दंगों की आग में जल रहा था तब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत क्या कर रहे थे। कांग्रेस ने हमारे सैनिकों को धोखा दिया, आंखों में धूल झोंका है। वन रैंक वन पेंशन को लेकर 500 करोड़ का प्लान बनाया हमने एक लाख से ज्यादा पूर्व सैनिकों को 70 हजार करोड़ दिया है।  ये बहुत झूठ बोलते हैं, कांग्रेस ने किसानों से कर्जमाफ करने का ऐलान किया और उनकी जमीन नीलाम कर दी।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button