
लखनऊ । देश में आये दिन कई खौफनाक वारदात होते रहते है ऐसा ही एक मामला राजधानी दिल्ली में देखने को मिला। एक तरफ़ा प्यार ने एक लड़की को ज़िन्दगी और मौत के बीच लाकर खड़ा कर दिया है। दरअसल रोड पर चलती कैब में एक लड़की पर चाकू से एक के बाद एक कई वार किए गए जिसके बाद लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसके बाद अब लड़की दिल्ली एम्स में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है। आपको बता दें कि जिस समय यह घटना हुई, उस समय वहां मौजूद लोगों ने इस खौफनाक मंजर को अपनी आँखों से देखा और लड़की को बचाने के लिए आगे आए।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, लड़की का नाम चन्द्रिका मालिक है और उसकी उम्र लगभग 22 साल बताई गई है। आपको बता दें कि लड़की कैब में बैठकर इंटरव्यू देने जा रही थी कि तभी कैब में जबरन एक युवक आकर बैठ गया और थोड़ी दूर जाने के बाद ही लड़की पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। आरोपी ने लड़की के चेहरे और पीठ पर चाकू से कई वार किए जिससे वो बेहद गंभीर रूप से घायल हो गई। इस खौपनाक वारदात के बाद कैब ड्राइवर फरार हो गया। आपको बता दें कि लड़का और लड़की दो साल से एक-दूसरे को जानते थे और लड़का लगातार शादी का दबाव बना रहा था।
बताया जा रहा ही कि जिस आरोपी ने लड़की के चेहरे और पीठ पर ताड़तोड़ चाकू से वार कर उसे लहूलुहान करने के बाद आरोपी लड़के ने कैब से निकलकर भागने की कोशिश की लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के मुताबिक,आरोपी की पहचान 27 साल का गौरव पाल के तौर पर हुई है, वह गाजियाबाद का रहने वाला है और गुरुग्राम में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है।