रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) के ‘जन्मदिन’ पर फ़ूडमैन विशाल सिंह एवं पत्रकार दिलीप कुमार सिंह जी ने लोहिया इंस्टीट्यूट में कैंसर पीड़ित नि:शक्त तीमारदारों की भोजन सेवा
सौजन्य फ़ूडमैन विशाल सिंह एवं पत्रकार ‘दिलीप कुमार सिंह जी लोहिया इंस्टीट्यूट में सार्थक किया नर सेवा नारायण सेवा का मिशन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में कुंडा के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री, जनसत्ता दल के मुखिया और विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का आज मंगलवार को जन्मदिन के शुभअवसर पर विजयश्री फाउन्डेशन के संस्थापक फ़ूडमैन विशाल सिंह एवं पत्रकार दिलीप कुमार सिंह ने विजय श्री फाउन्डेशन के माध्यम से परिवार के साथ लोहिया इंस्टीट्यूट में कैंसर व असाध्य रोगों से पीड़ित नि:शक्त तीमारदारों की भोजन सेवा कर माननीय कुंवर रघुराज प्रताप के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप मनाया गया। इस अवसर पर राजा भैया जी ने लोहिया और मेडिकल कॉलेज में स्थित रैन बसेरों को 450 बेड और गद्दादे दान किये I
राजा भैया के नाम से समर्थकों में प्रसिद्ध हैं जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर रघुराज प्रताप सिंह । उनका आज 54वां जन्मदिन है। जन्मदिन पर प्रतापगढ़ के समर्थकों में भी उत्साह है। जगह-जगह कार्यकमों का आयोजन किया जा रहा है।उनके जन्मदिन को बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है ।
आप को बताते चले कि कुंडा विधान सभा क्षेत्र के बेंती कोठी के रहने वाले रघुराज प्रताप सिंह ने वर्ष 1993 के विधान सभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पहली बार सियासत में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उनके ही विधान सभा में चुनाव के दौरान कल्याण सिंह उनके खिलाफ भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार किए थे। बाद में कल्याण सिंह की ही सरकार में वे मंत्री बने। राजा भैया राजनाथ सिंह, मुलायम सिंह यादव व अखिलेश यादव सरकार में मंत्री पद पर आसीन रहे।
राजा भैया लगातार निर्दलीय चुनाव लड़ते आ रहे हैं। 2002 के पहले तक वे भाजपा के साथ थे और 2004 से लेकर सपा के साथ। दो साल पहले उन्होंने अपनी पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक का गठन किया। इस समय आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर वे प्रदेश के जिलों में दौरे कर रहे हैं। 31 अक्टूबर को उनका 52वां जन्मदिन है, इसे मनाने को लेकर समर्थकों में काफी उत्साह है।
‘राजा भैया’ के जन्मदिन पर श्री दिलीप कुमार सिंह एवं समस्त परिवार ने इस तरह अपने हाथो से जरुरतमंदो की भोजन सेवा करके सेवा परमो धर्मः विचार को बल प्रदान किया। आज आपने इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान कर जरूरतमंदों को भोजन प्रदान कर उनकी पीड़ा को कम करने का सार्थक प्रयास किया। इसके चलते आज बहुत से लोगों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया।
विजय श्री फाउन्डेशन के संस्थापक फ़ूडमैन विशाल सिंह ने जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया )को जन्मदिन की बधाई दी । उन्होंने ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा -क्षत्रयी कुल के गौरव, परमादरणीय श्री राजा भईया जी को जन्मदिवस की ढ़ेर सारी बधाई, शुभकामनाएं, आप पर माँ भवानी की कृपा सदैव बनी रही।
प्रसादम सेवा यज्ञ में राशन की आहुति प्रदान करने से मिली संतुष्टि से मुझे सच्ची खुशी मिलती है और हमारी निगाह में सेवा ही परम धर्म है । इस बारे में फ़ूडमैन विशाल सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज और संसार में दया ही श्रेष्ठ धर्म है। अपने से दीन-हीन, असहाय, अभावग्रस्त, आश्रित, वृद्ध, विकलांग, जरूरतमंद व्यक्ति पर दया दिखाते हुए उसकी इसके सेवा और सहायता करने से ही समाज उन्नति करेगा।
उन्होंने आगे बताया कि लखनऊ के 3 अस्पताल-मेडिकल कॉलेज लखनऊ, बलरामपुर अस्पताल, लोहिया संस्थान लखनऊ में दोपहर के समय लगभग 1000 निःशक्त तीमारदारों को निःशुल्क भोजन सेवा समाज से सार्थक ऊर्जावान सेवादार साथियों के माध्यम से ही संभव हो पा रहा है।
फ़ूडमैन विशाल सिंह ने राजा भैया, के जन्मदिन को इस तरह से मनाने के लिए माननीय सौजन्य दिलीप सिंह जी एवं समस्त परिवार को इस पुण्य कार्य के लिए उनके पूरे परिवार का आभार जताया और पूरे संगठन की तरफ से ‘राजा bhaiya को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई दी। उन्होंने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा का यह पुनीत मिशन बिना आप साथियों के सहयोग के बिना संभव नहीं है। अत:आप भी इस पुनीत कार्य में बढ़चकर सहभागी बने।