धर्म
Trending

जानिए शारदीय नवरात्रि कब होगा शुरु, इस नवरात्रि क्या है माता रानी की सवारी

हिंदू धर्म में शारदीय नवरात्रि का खास महत्व है। पूरे नौ दिन देवी मां के अलग-अलग नौं स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती है।

लखनऊ। मां दुर्गा के भक्तों को नवरात्रि पर्व का इंतजार बड़ी बेसब्री से रहता है। पूरे नौ दिन देवी के भक्त माता रानी की उपासना में लीन रहते हैं। मंदिर से लेकर घरों तक मां के जयकारे सुनाई देते हैं। नवरात्रि के तैयारी महीनों पहले से शुरू हो जाती है। जहां एक तरफ देवी मां के स्वागत के लिए पंडाल लगने शुरू हो जाते हैं तो वहीं मूर्तिकार दुर्गा जी की मूर्ति बनाने में जुट जाते हैं। हर हिंदू घरों में मातारानी  के स्वागत की तैयारियां होने लगती है। आपको बता दें कि साल में दो नवरात्रि आती है, एक चैत्र मास में और दूसरा आश्विन माह में, जिसे शारदीय नवरात्र कहते हैं।

हिंदू धर्म में शारदीय नवरात्रि का खास महत्व है। पूरे नौ दिन देवी मां के अलग-अलग नौं स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, नवरात्रि में मातारानी की उपासना करने से हर मनोकामना पूर्ण होती है और घर-परिवार पर दुर्गा माँ की कृपा सदैव बनी रहती है। नवरात्री के पहले दिन मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना के साथ शुरू होती है। इस दौरान सर्वप्रथम घटस्थापना की जाती है और फिर मां दुर्गा का आह्वान,स्थापन और प्राण प्रतिष्ठा की जाती है।

माता रानी का होगा हाथी पर आगमन 

हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व है। देशभर में नवरात्रि का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस साल 15 अक्टूबर 2023 को शारदीय नवरात्रि शुरू होगा, जो 24 अक्टूबर को दशहरा यानी विजय दशमी तक मनाई जाएगी। इस बार माता रानी का आगमन हाथी पर हो रहा है, माता रानी का हाथी पर सवार होकर आना सौभाग्य और शांति का प्रतीक माना जाता है। सबसे खास बात यह है कि इस बार की नवरात्री पूरे नौ दिनों की होगी।

नवरात्रि पहला दिन- 15 अक्टूबर 2023- मां शैलपुत्री की पूजा

नवरात्रि दूसरा दिन- 16 अक्टूबर 2023- मां ब्रह्मचारिणी की पूजा

नवरात्रि तीसरा दिन- 17 अक्टूबर 2023- मां चंद्रघंटा की पूजा

नवरात्रि चौथा दिन- 18 अक्टूबर 2023- मां कूष्मांडा की पूजा

नवरात्रि पांचवां दिन- 19 अक्टूबर 2023- मां स्कंदमाता की पूजा

नवरात्रि छठा दिन- 20 अक्टूबर 2023- मां कात्यायनी की पूजा

नवरात्रि सातवां दिन- 21 अक्टूबर 2023- मां कालरात्रि की पूजा

नवरात्रि आठवां दिन- 22 अक्टूबर 2023- मां सिद्धिदात्री की पूजा

नवरात्रि नौंवा दिन- 23 अक्टूबर 2023- मां महागौरी की पूजा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button