
नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को यहां एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता एथलीट तेजस्विन शंकर से मुलाकात की और उनकी उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी। दिल्ली के तेजस्विन ने डेकाथलन में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाते हुए रजत पदक जीता था। अरविंद केजरीवाल ने एक्स करके लिखा, दिल्ली के रहने वाले एथलीट तेजस्विन शंकर ने एशियन गेम्स की डीकेथलॉन स्पर्धा में भारत को रजत पदक दिलाया, इस दौरान उन्होंने नया नेशनल रिकॉर्ड भी बनाया। आज तेजस्विन और उनके परिवार को अपने घर चाय पर बुलाया था।
उन्हें उनकी इस उपलब्धि की बधाई दी एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बताया कि तेजस्विन भी दिल्ली सरकार की मिशन एक्सिलेंस स्कीम के लाभार्थी हैं। मैं हमेशा कहता हूं कि हमारे युवाओं में अपार प्रतिभा है, बस हमें उनका साथ देना है और आगे बढ़ाना है। बता दें कि एशियन गेम्स में भारत ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। भारत ने एशियन गेम्स में कुल 107 मेडल्स अपने नाम किए। भारत ने कुल 28 गोल्ड मेडल, 38 सिल्वर मेडल और 41 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। आखिरी दिन भारत की क्रिकेट टीम ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। कबड्डी में भी भारतीय पुरुष टीम ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। आखिरी दिन भारत को 6 गोल्ड मेडल मिले थे।