जेएसवी फाउंडेशन के संस्थापक जय शंकर वर्मा जी ने मुफ्त भोजन करा सेवा दिवस के रूप में मनाया अपना 70 वां जन्मदिन
पुत्र श्री पंकज वर्मा व श्री जतिन वर्मा एवं समस्त परिवार ने सार्थक किया नर सेवा नारायण सेवा का मिशन

लखनऊ । परम साई भक्त जेएसवी फाउंडेशन के श्री जय शंकर वर्मा की ओर से लोहिया इंस्टीट्यूट में नि: शक्त तीमारदारों की मुफ्त भोजन सेवा कर सेवा दिवस के रूप में अपना 70 वा जन्मदिन मनाया गया इस तरह सेवा की जोत जलाकर असहायों की पीड़ा पर मरहम लगाने का सार्थक प्रयास किया। श्री जय शंकर वर्मा विजयश्री फाउंडेशन प्रसादम सेवा का अहम् हिस्सा है और अपने पुत्र श्री पंकज वर्मा व श्री जतिन वर्मा के साथ असहायों की सेवा में सतत तत्पर रहते है और हर माह मासिक भोजन सेवा के पुण्य कार्य को करते रहते है और सर्वे भवंतु सुखिन: के मूल मंत्र को चरितार्थ करते है।
इनके द्वारा किये गए इस सहयोग से मानव सेवा के इस मिशन को लगातार बल मिलता है, इन्सके इस सहयोग से आज कई सारे लोगों को भोजन प्रसाद मिला।श्री जय शंकर वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि प्रसादम सेवा के जरिये निशक्त तीमारदारों को भोजन कराने से सच्ची खुशी मिलती है और हमारी निगाह में सेवा ही परम धर्म है। उन्होंने आगे कहा कि समाज के प्रबुद्ध तबके को भी नर सेवा नारायण सेवा के इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर सहभागी बनना चाहिए।
इस अवसर पर फूडमैन विशाल सिंह ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि संगठन को इन विद्वान सेवाभावी लोगों का आशीर्वाद और मार्गदर्शन मिलता रहता है।इनके द्वारा विजयश्री फाउंडेशन-प्रसादम सेवा के सेवा कार्यो में हर तरह से योगदान किया जाता है और समाज के समक्ष एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया जाता है। इसके साथ ही आप सभी अधिक से अधिक लोगों का पेट भरने में सहायता के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।
यही कारण है कि आज आज विजयश्री फाउंडेशन प्रसादम सेवा के माध्यम से लखनऊ के 3 अस्पतालो- मेडिकल कॉलेज लखनऊ बलरामपुर अस्पताल लोहिया संस्थान लखनऊ में 1000 निःशक्त तीमारदारों की निःशुल्क भोजन सेवा का मिशन समाज के प्रबुद्ध जनों के सहयोग ही लगातार चल रहा है।फूडमैन विशाल सिंह ने इस अवसर पर अपील करते हुए कहा कि नर सेवा नारायण सेवा का यह पुनीत मिशन बिना किसी सहयोग के बिना संभव नहीं है। अत: सभी को इस पुनीत कार्य में बढ़चकर सहभागी बनना चाहिए।
फूडमैन विशाल सिंह ने जी परम साई भक्त जेएसवी फाउंडेशन संस्थापक आदरणीय श्री जय शंकर वर्मा को उनके 70 वें जन्मदिन पूरे संगठन की ओर से जन्मदिन की कोटि – कोटि बधाई दी।उन्होंने इस सेवा के लिए परम साई भक्त श्री जय शंकर वर्मा व उनके पुत्र पंकज वर्मा जी व जतिन वर्मा का कोटि-कोटि आभार जताया।
बताते चले कि जीवन में सबसे बड़ी सेवा है मानव सेवा। फूडमैन विशाल सिंह ने 15 साल पहले इसी विचार के साथ मानव सेवा के मिशन की शुरुआत की थी। उन्होंने शुरुआत में केजीएमयू में प्रसादम सेवा के माध्यम से नि:शक्त जनो की सेवा शुरू की।वो पिछले 15 साल से विजय श्री फाउंडेशन प्रसादम सेवा के माध्यम से शहर के विभिन्न अस्पतालों में जरूरतमंद तीमारदारों की निःशुल्क भोजन सेवा का काम कर रहे है जिसके चलते उन्हें फ़ूडमैन की उपाधि मिली।
कोविड-19 महामारी की पहली लहर के दोरान फूडमैन विशाल सिंह द्वारा राहत एवं आपदा आयुक्त कार्यालय, जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, यूपी रोडवेज, आयुष विभाग नगर निगम के साथ मिलकर साढे़ सात लाख से से अधिक जरूरतमंद लोगों को भोजन एवं आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराई गई थी।इसी के साथ महामारी की दूसरी लहर में जिला प्रशासन ने डीआरडीओ अटल बिहारी वाजपेई कोविड अस्पताल, हज हाउस कोविड-19 हस्पताल में तीमारदारों, मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मचारी सुरक्षा कर्मचारी आदि की निःशुल्क भोजन सेवा की जिम्मेदारी बखूबी निभाई।