पूर्व विधायक दलजीतसिंह ने ‘जन्मदिन’ पर लोहिया इंस्टीट्यूट में की निशक्त तीमारदारों की भोजन सेवा
सौजन्य पूर्व विधायक दलजीतसिंह जी ने लोहिया इंस्टीट्यूट में कैंसर व असाध्य रोगों से पीड़ित नि:शक्त तीमारदारों के बीच जलाई सेवा की जोत

लखनऊ। बाँदा जिले के 232 विधानसभा के तिंदवारी से पूर्व विधायक दलजीत सिंह ने आज अपने जन्मदिन पर विजय श्री फाउन्डेशन प्रसादम सेवा में कार्यकर्ताओं के संग लोहिया इंस्टीट्यूट लखनऊ में कैंसर व असाध्य रोगों से पीड़ित नि:शक्त तीमारदारों की भोजन सेवा कर सेवा दिवस के रूप में मनाया।
जिंदगी जीने के कई पहलू होते है और हर इंसान अपने तरीके से अपनी जिंदगी को जीता है, कुछ इंसान अपने घर परिवार व अपनी जेब को ध्यान में रखते हुए जिंदगी काट देते है तो कुछ इंसान अपनी जिंदगी के अहम पल गरीबों असहायों व जरुतमंदों से साजा कर उनके हर सुख-दुख में सरीख होकर अपनी जिंदगी को जीते है। आज हम बात करेंगे एक ऐसे इंसान की जो गरीबों की आह को सुन दौड़े चले जाते है। जिनका नाम बाँदा जिले के 232 विधानसभा के तिंदवारी से पूर्व विधायक दलजीत सिंह है।
जी हाँ हम बात कर रहे है 232 विधानसभा के तिंदवारी से पूर्व विधायक दलजीत सिंह की जो गरीबों के दुखों को अपना समझते है और उनकी हर सम्भव मदद भी करते है। भाजपा नेता ने बताया जब कोई भी फरियादी अपनी समस्या को लेकर आता उसकी समस्या उसी समय हल करने की कोशिश रहती है, बड़ी उम्मीद के साथ लोग अपने बात लेकर आते है, और जब उनकी समस्या हर हो जाती है और वो मुस्करा देते तो हमें भी ख़ुशी मिलती है I दलजीतसिंह लोगों से यह भी कह देते है कि हमारे लायक कोई भी काम हो तो निसंकोच हमे बताएं हम हर सम्भव अपकी मदद करेंगे।
जन्मदिन के अवसर पर पूर्व विधायक दलजीतसिंह ने इस तरह अपने हाथो से जरुरतमंदो की भोजन सेवा करके सेवा परमो धर्मः विचार को बल प्रदान किया। आज आपने इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान कर जरूरतमंदों को भोजन प्रदान कर उनकी पीड़ा को कम करने का सार्थक प्रयास किया। इसके चलते आज बहुत से लोगों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया।
विजय श्री फाउन्डेशन प्रसादम सेवा के संस्थापक फ़ूडमैन विशाल सिंह ने पूर्व विधायक दलजीतसिंह को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि समाज और संसार में दया ही श्रेष्ठ धर्म है। अपने से दीन-हीन, असहाय, अभावग्रस्त, आश्रित, वृद्ध, विकलांग, जरूरतमंद व्यक्ति पर दया दिखाते हुए उसकी इसके सेवा और सहायता करने से ही समाज उन्नति करेगा।उन्होंने आगे बताया कि लखनऊ के 3 अस्पताल-मेडिकल कॉलेज लखनऊ, बलरामपुर अस्पताल, लोहिया संस्थान लखनऊ में दोपहर के समय लगभग 1000 निःशक्त तीमारदारों को निःशुल्क भोजन सेवा समाज से सार्थक ऊर्जावान सेवादार साथियों के माध्यम से ही संभव हो पा रहा है।
फ़ूडमैन विशाल सिंह ने हर्ष अरोरा के जन्मदिन पर समस्त परिवार द्वारा किये गए इस पुण्य कार्य के लिए उनके पूरे परिवार का आभार जताया और पूरे संगठन की तरफ से हर्ष अरोरा को जन्मदिन की बधाई दी।उन्होंने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा का यह पुनीत मिशन बिना आप साथियों के सहयोग के बिना संभव नहीं है। अत:आप भी इस पुनीत कार्य में बढ़चकर सहभागी बने।