- देवरिया हत्याकांड में सीएम योगी का एक्शन
- रिपोर्ट में अधिकारियों की लापरवाही आई सामने
- SDM, CO सहित 15 अधिकारी सस्पेंड
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवरिया हत्याकांड में बड़ा एक्शन लेते हुए SDM, CO सहित 15 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। इस हत्याकांड की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। दरअसल इस रिपोर्ट में घटना से संबन्धित अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है जिससे योगी सरकार ने कड़ी कार्यवाही की है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ पहुंचकर देवरिया की घटना की गहन समीक्षा की उन्होंने नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि दोषी कोई भी हो, वह बचना नहीं चाहिए, साथ ही सीएम योगी ने लापरवाही के आरोप में अधिकारियों और कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया।
आपको बता दें कि एसडीएम, 1 क्षेत्राधिकारी, दो तहसीलदार, तीन लेखपाल, 1 हेड कांस्टेबल, 4 कांस्टेबल, 2 हल्का प्रभारी और 1 थाना प्रभारी समेत 15 अधिकारियों को निलंबित किया गया है।
इन दिनों देवरिया हत्याकांड की ही सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है और जैसा आप सभी को पता है कि यूपी में योगी सरकार खूंखार अपराधियों के परिवार पर पुलिस तुरंत एक्शन लेती है और बुलडोजर चलवा देती है। आपको बता दें कि बुलडोजर चलाने की मांग को लेकर भी अब राजनीति शुरू हो रही है इसके लिए बीजेपी और सपा के समर्थक आमने सामने हो गए हैं।