Deepotsav 2023 : लाखों दीयों से जगमगाएगी अयोध्या धाम, विदेशी राजदूत भी होंगे शामिल
उत्तर प्रदेश की राम नगरी अयोध्या में इस साल दीपोत्सव और भी ज्यादा भव्य और बेहद खास होने वाली है।

स्पेशल रिपोर्ट- अवंतिका यादव
लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राम नगरी अयोध्या में इस साल दीपोत्सव और भी ज्यादा भव्य और बेहद खास होने वाली है। इस दिवाली, अयोध्या में 21 लाख दीए जलाने की योजना बनाई गई है। इस साल जनवरी में भव्य राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है ऐसे में माना जा रहा कि इस दिवाली को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। आपको बता दें कि अयोध्या के चौधरी चरण सिंह घाट से लेकर राम की पैड़ी तक 24 लाख दिये जलाए जाएंगे। इस दिवाली में अवध विश्वविद्यालय के 25000 वॉलिंटियर दीप प्रज्वलित करने के लिए लगाए जाएंगे, इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल समेत कई देशों के राजदूत आने की भी संभावना है।
इस साल अयोध्या में दीपोत्सव समारोह 21 लाख मिट्टी के दीयों को जलाने के लक्ष्य के साथ अब तक का सबसे भव्य आयोजन होगा। इस साल का दीपोत्सव राम लला के राम मंदिर के गर्भगृह में विराजमान होने से ठीक पहले मनाया जाएगा। इस दौरान प्रत्येक घाट, मठ, मंदिर, सूर्य कुंड, भरत कुंड और हर घर को दीयों से रोशन किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने अयोध्या दीपोत्सव पर कहा कि ”इस साल हम 21 लाख दीए जलाएंगे. न केवल उत्तर प्रदेश और भारत के लिए बल्कि दुनिया भर के सनातन संस्कृति के अनुयायियों के लिए अयोध्या आस्था का केंद्र है, हम इस दिवाली भव्य उत्सव मनाएंगे, हम अपना ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ देंगे।”
श्रीराम के अस्थाई मंदिर में विराजमान होने का यह आखिरी दीपोत्सव होगा, जिसको भव्य और दिव्य बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दिया गया है। हालांकि श्रीराम अपने भव्य महल में विराजमान होने के बाद दीपोत्सव और भी दिव्य व भव्य मनाया जाएगा। प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम का कहना है कि दीपोत्सव से लेकर प्राण-प्रतिष्ठा तक भगवान राम की नगरी त्रेता की नगरी की तरह नजर आएगी।
इस भव्य दिवाली के मौके पर अलग-अलग झांकियां सजाई जाएगी, विदेशी रामलीला का मंचन होगा, रामायण की कथाओं पर कई सारे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा लाइट एंड साउंड शो के जरिए कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी। इतना ही नहीं कई विदेशी राजदूत भी इस बार दीपोत्सव में शामिल होंगे।
.