
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती देवरिया के जमीनी विवाद में घायल बच्चे के बारें मे जानकारी ली, साथ ही सीएम योगी ने मौजूद अन्य मरीजों से भी बातचीत की। इस दौरान अस्पताल की सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए डॉक्टरों से गरीबों के इलाज के लिए बेहतर प्रबंध करने को कहा।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने इस निरीक्षण की तस्वीरें आधिकारिक ‘X’ हैंडल पर शेयर की। तस्वीरों में आप देख सकते है कि उनके साथ डॉक्टरों का पैनल मौजूद है। आपको बता दें कि देवरिया के जमीनी विवाद में हुए घायल बच्चे की सिर में पट्टी बँधी दिखी। तस्वीरों में डॉक्टर इलाज से संबंधित जानकारियाँ भी साझा करते दिखाई पड़े। इसके अलावा सीएम योगी डेंगू और मलेरिया वार्ड में भी गए, जहां पर उन्होंने मरीज के इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही न करने की नसीहत दी।
बताते चलें कि देवरिया के रुद्रपुर में 2 अक्टूबर को हुई हिंसा के दौरान 10 साल के नाबालिग अनमोल दुबे घर के एक कोने में छिप जाने से जीवित बच पाया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनमोल को इस हादसे से मानसिक आघात पहुंचा है और वह बेहद डरा हुआ है। सीएम योगी ने अनमोल के पास जा कर उसका नाम पूछा, नाम बताने के बाद ही अनमोल रोने लगा। हालाँकि सीएम योगी ने उसे हिम्मत दी और कहा, ‘घबराओ मत। तुम्हारा इलाज चल रहा है।”
फिलहाल इस घटना के आरोपी के खिलाफ सीएम योगी ने कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। आपको बता दें कि इस पुलिस कार्रवाई की मॉनिटरिंग स्वयं मुख्यमंत्री योगी कर रहे हैं।