सीएम योगी ने अमेठी को दिया करोड़ों की सौगात, वर्चुअल तरीके से पीएम मोदी हुए शामिल
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अमेठी के दौरे पर रहें। आज सीएम योगी सांसद खेल-कूद प्रतियोगिता-2023' के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मिलित हुए।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अमेठी के दौरे पर रहें। आज सीएम योगी सांसद खेल-कूद प्रतियोगिता-2023′ के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अमेठी की ₹700 करोड़ की 879 परियोजनाओं का लोकार्पण किया। यह आयोजन अमेठी के गौरीगंज के कौहार स्थित मैदान में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, सांसद मनोज तिवारी समेत अन्य नेता मौजूद रहे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल तरीके से शामिल हुए।
दरअसल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद स्मृति ईरानी ने गांव में छिपी खेल प्रतिभा को उभारने के लिए न्याय पंचायत, ब्लॉक, विधानसभा व लोकसभा स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत की थी। आज शुक्रवार को खेल प्रतियोगिता समापन में अव्वल आए खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री योगी ने सम्मानित किया।
सीएम योगी और केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी अमेठी के विकास में 613 करोड़ की सौगात दी। बता दें कि इस दौरान 2.90 करोड़ रुपए की स्वास्थ्य विभाग की 16 परियोजनाओं को लोकार्पण किया गया। इसके साथ ही 2.18 करोड़ रुपए की सांसद निधि की 25 योजनाएं, 17.14 करोड़ रुपए की जिला पंचायत की 101 योजनाएं, 1.91 करोड़ रुपए की बेसिक शिक्षा की 01 परियोजनाएं, 87.95 करोड़ रुपए की लोकनिर्माण विभाग की 15 परियोजनाएं, 0.49 करोड़ रुपए की महिला कल्याण विभाग की 1 परियोजना का लोकार्पण किया गया।