
पुणे । अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने सोमवार को यहां विश्व कप मैच में श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। अफगानिस्तान ने अंतिम एकादश में नूर अहमद की जगह फजलहक फारूकी को शामिल किया। श्रीलंका ने कुसल जनिथ परेरा और लाहिरू कुमारा की जगह दुष्मंता चामीरा और दिमुथ करूणारत्ने को शामिल किया।