साइबर क्राइम का अनोखा तरीका आया सामने, करतूत सुनकर लोगों के तलें खिसक गई जमीन
देश में ठगी करने की शिकायतें आती रहती है, लोगों को किस तरह ठगा जाये उसके लिए अनोखे तरीके अपनाते रहते है। ऐसा ही एक मामला हरदोई में हुआ है, जिसकी करतूत सुनकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।

लखनऊ । देश में ठगी करने की शिकायतें आती रहती है ,लोगों को किस तरह ठगा जाये उसके लिए अनोखे तरीके अपनाते रहते है। ऐसा ही एक मामला हरदोई में हुआ है, जिसकी करतूत सुनकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर हरदोई स्थित लखनऊ रोड पर एक एटीएम पर यूजर्स के हजारों रुपए कैसे ठगे गये इसकी कहानी बेहद आचार्य चकित कर देने वाली है।
बैंक के जिस एटीएम से पैसे निकालते हैं वहां पर एक स्टीकर लगा हुआ है यह स्टिकर साइबर क्राइम करने वालों ने लगाया है। आपको बता दें कि व्यक्ति पहले एटीएम मशीन में कार्ड स्वाइप करता है उसके बाद पिन डायल करता है और जब पैसे लेने की बारी आती है, तो वहां पर एक स्टीकर लगा है जिससे कि पैसे बाहर नहीं निकलते, व्यक्ति यही सोचकर कि शायद बैंक ने इसको बंद कर रखा है और वह चला जाता है। मौका मिलते ही साइबर ठग वापस अंदर आते हैं और स्टीकर हटाकर पैसे निकाल कर रफू चक्कर हो जाते हैं।
ऐसा ही न कितने मामलें हरदोई के इस एटीएम पर 8 से 10 ट्रांजैक्शन हुए और पैसे ठग लेकर फरार हो गए हैं। हालांकि पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, फिलहाल सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर आकर मामले की जांच कर रही है।
इस तरह के साइबर क्राइम से बचने के लिए लोगों को यह समझना चाहिए कि ट्रांजैक्शन जब तक नहीं हो जाता है तब तक उन्हें एटीएम से बाहर नहीं आना है।