सिक्किम में फटा बादल, बाढ़ ने मचाई भयंकर तबाही, सेना के 23 जवान लापता
सिक्किम के सिंगतम में बादल फटने के बाद भारी तबाही की खबर सामने आई है। बता दें कि सिक्किम में ल्होनक झील के ऊपर अचानक बादल फट गया जिससे लाचेन घाटी में तीस्ता नदी में अचानक भयंकर बाढ़ आ गई।

लखनऊ। सिक्किम के सिंगतम में बादल फटने के बाद भारी तबाही की खबर सामने आई है। बता दें कि सिक्किम में ल्होनक झील के ऊपर अचानक बादल फट गया जिससे लाचेन घाटी में तीस्ता नदी में अचानक भयंकर बाढ़ आ गई। इस दौरान वहां मौजूद सेना के 23 जवान लापता बताये जा रहे है।
बादल फटने के बाद इलाके से तबाही की जो तस्वीरें सामने आई हैं उसमें देखा जा सकता है कि चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। इसके अलावा नदी में पानी का तेज बहाव देखा गया। तस्वीरों में कुछ इमारतें पानी में डूबी हुई नजर आ रही हैं, तो वहीं सड़के भी क्षतिग्रस्त नजर आती हुई दिख रही हैं। नदी की उफान से तीन जिलों में बाढ़ की गंभीर स्थिति बनी हुई है। बादल फटने और बाढ़ जैसे हालात बनने से कितनी तबाही हुई है, इसका आंकलन किया जा रहा है। इलाके में बड़े स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
झील का पानी सिक्किम के तीन जिलों मगन, गंगटोक और पक्योंग के नदी किनारे वाले इलाके में फैल गया। मंगलवार रात करीब 12:40 मिनट के बाद यह घटना हुई है। गंगटोक के जिलाधिकारी तुषार निखरे ने कहा कि भारी वर्षा बीच बादल फटने के कारण साउथ लहोनर्क झील टूट गई। यह झील मगन जिले के चुंगथाग में है। सिंगतम, रंगपो, मल्ली और पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में तीस्ता किनारे बाढ़ आ गई है।
सेना के प्रवक्ता ने बताया कि चुंगथांग बांध से पानी छोड़े जाने के कारण नदी का स्तर अचानक 15-20 फीट बढ़ गया। उन्होंने कहा, “जल स्तर में अचानक वृद्धि के कारण सिंगताम के पास बारदांग में खड़े सेना के वाहन प्रभावित हो गए हैं। फिलहाल 23 सैन्य कर्मियों के लापता होने और कुछ वाहनों के कीचड़ में डूबे होने की सूचना है जिसका तलाशी अभियान जारी है।