Earthquake : भूकंप के जोरदार झटके से हिला दिल्ली समेत पूरा उत्तर प्रदेश, 25 मिनट में 2 बार कांपी धरती
राजधानी दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए है। आज मंगलवार दोपहर 02:25 मिनट पर जोरदार झटके महसूस किए गए

लखनऊ । राजधानी दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए है। आज मंगलवार दोपहर 02:25 मिनट पर जोरदार झटके महसूस किए गए। बता दें कि इस भूकंप का केंद्र नेपाल में था और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.2 मापी गई है। भूकंप झटके के काफी देर तक धरती हिलती रही, आस-पास इलाकों में हड़कंप मच गया जिससे लोग अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकाल गए।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के जानकारी मुताबिक,इस दौरान भूकंप के दो झटके महसूस किए गए इसमें सबसे पहले 2:25 मिनट पर भूकंप का पहला झटका महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 4.6 रही. इसके लगभग आधे घंटे के अंदर ही दूसरा भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 6.2 रही। इस भूकंप का केंद्र सतह से 5 किलोमीटर की गहराई पर था और इसी कारण झटके काफी जोरदार था।
दिल्ली पुलिस ने लोगों से की अपील
भूकंप आने के बाद दिल्ली पुलिस ने लोगों से न घबराने की अपील की। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि, ‘हमें उम्मीद है कि आप सभी सुरक्षित हैं, कृपया अपनी इमारतों से बाहर सुरक्षित स्थान पर आ जाएं, लेकिन घबराएं नहीं, लिफ्ट का उपयोग न करें। किसी भी आपातकालीन मदद के लिए 112 डायल करें। आपको बता दें कि लखनऊ, चंडीगढ़ और जयपुर सहित उत्तर भारत के अन्य हिस्से में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं।