
औरैया । जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला बदनपुर में अज्ञात कारणों के चलते 32 वर्ष युवक ने फांसी लगाकर लीला समाप्त की। परिजनों ने पंखे में लटका देखा तो चीख पुकार शुरू हो गई और आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, जिसकी सूचना सदर कोतवाली पुलिस को दीI
सूचना पर पहुंचें कोतवाल पंकज मिश्रा और सीओ सिटी महेंद्र प्रताप सिंह घटना स्थल पर पहुंच कर शव को नीचे उतरवाया, मौजूद लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली, तो पता चला कि कुछ माह पहले से ही पति-पत्नी में अन मन चल रही थी। जिसको लेकर पत्नी मायके रह रही थी और पति एक किराए के मकान पर रह रहा था।शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।