उत्तर प्रदेश : रेलवे ट्रैक के पास मिली युवक की लाश, नहीं हो सका शिनाख्त
उन्नाव जिलें की कोतवाली गंगाघाट क्षेत्र के अंतर्गत गोपीनाथपुरम इलाके के पीछे रेलवे पटरी पर एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गयी।

लखनऊ । उन्नाव जिलें की कोतवाली गंगाघाट क्षेत्र के अंतर्गत गोपीनाथपुरम इलाके के पीछे रेलवे पटरी पर एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गयी। जानकारी के मुताबिक, युवक की मौत ट्रेन से कटकर हुई है। तस्वीरों में साफ तौर से देखा जा सकता है कि कितना दर्दनाक हादसा हुआ है, मृतक के शरीर से उसका धड़ काटकर अलग हो गया है।
आपको बता दें कि मृतक की उम्र लगभग 35 साल बताया जा रहा है, जो कि काला लोअर ,नीली शर्ट और दाहिने हाथ में लोहे का कड़ा पहना हुआ हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और पुलिस ने आसपास इलाकों में मृतक की पहचान कराने की कोशिश की, किन्तु शिनाख्त नहीं हो सका।
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बता दें कि गाड़ी संख्या 12180 इंटरसिटी एक्सप्रेस बताया जा रहा है, यह घटना आगरा-लखनऊ के रेल मार्ग पर हुआ।