
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर प्रशासनिक स्तर पर फेरबदल किए गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार ने गुरुवार को चार आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। जानकारी के मुताबिक पुलकित खरे को मथुर के डीएम पद से हटाकर ऐसीओ ग्रेटर नोएडा बनाया गया है। वहीं डॉक्टर अनिल कुमार पाठक को निदेशक सूडा के पद पर नियुक्त किया गया। इसके साथ ही आईएएस रमेश रंजन को MD कौशल विकास, उत्तर प्रदेश बनाया गया, और रवीश गुप्ता, AIG स्टाम्प को UPRRDA का सीईओ बनाया गया है ।