सरोजनीनगर में घर से दो बच्चियां लापता, अपहरण का आरोप
घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी जांचने के बाद भी पुलिस बच्चियों को तलाश नहीं कर पायी।

लखनऊ । राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर इलाके में सोमवार देर शाम दो बच्चियां लापता हो गई। बच्चियों की दादी ने दो नकाबपोश महिलाओं पर बच्चियों के अपहरण का आरोप लगाया है। वहीं, घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी जांचने के बाद भी पुलिस बच्चियों को तलाश नहीं कर पायी।
सरोजनीनगर की हाइडिल कालोनी निवासी नसरीन का आरोप है कि सोमवार शाम 7:30 बजे वह पड़ोस में काम करने गई हुई थी। घर पर दो पोतियां जोया (4) और मरियम (5)मौजूद थीं। करीब आधे घंटे बाद जब वह वापस घर आई तो बाहर काफी भीड़ लगी हुई थी । उसे पता चला कि उसकी दो पोतियों को दो नकाबपोश महिलाएं ले चली गई हैं।
इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी । नसरीन का कहना है कि सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर लौट गई और कोई कार्रवाई नहीं की। बाद में थाने पहुंचने पर कार्रवाई का आश्वासन देते हुए उसे वापस कर दिया । यहीं नहीं नसरीन का कहना है कि थाने में मौजूद उपनिरीक्षक केके मिश्रा ने उसे धमकाते हुए जेल भेजने की धमकी भी दी।