लविवि के द्वितीय परिसर के समस्त कैंटीन एवं वाटर कूलर का किया औचक निरीक्षण
संबंधित लोगों को उचित साफ-सफाई के प्रबंध का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया।

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के द्वितीय परिसर के एडिशनल डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ अभिषेक कुमार तिवारी और उनकी टीम डॉ अनुपमा श्रीवास्तव, इंजीनियर जीशान अली सिद्दीकी, डॉ पल्लवी ठक्कर, इंजीनियर संदीप कुमार गुप्ता, इंजीनियर प्रशांत कुमार सिंह और मोहम्मद तल्हा सिद्दिकी शामिल रहे। इन सभी ने विश्वविद्यालय के द्वितीय परिसर में संचालित सभी कैंटीन एवम पेयजल व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया।
संबंधित लोगों को उचित साफ-सफाई के प्रबंध का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया। कुछ अनावश्यक बाहरी लोगों को चिन्हित करते हुए सभी बाहरी लोगों को विश्वविद्यालय परिसर से बाहर किया तथा उपस्थित गार्ड से बिना आईडी कार्ड के प्रवेश देने को मना किया। टीम ने मौके पर उपस्थित छात्र-छात्राओं से बात कर उनकी परेशानियां सुनी तथा उनका तुरंत प्रभाव से निवारण किया जिसमें मुख्यत: ऐसे समान जो अधिकतम खुदरा मूल्य से अधिक मूल्य पर बेचा जा रहा था उसको बेचे जाने से प्रतिबंधित किया।
सभी कैंटीन संचालकों को साफ सफाई, जल निकासी तथा अनुपयुक्त कप प्लेट आदि का उचित निस्तारण करने का आदेश दिया। छात्र-छात्राओं ने द्वितीय परिसर के कामन एरिया में संचालित चार नए वाटर कूलर लगाने के लिए माननीय कुलपति, लखनऊ विश्वविद्यालय एवं डीन स्टूडेंट वेलफेयर का आभार व्यक्त किया।