
लखनऊ I समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह घोसी विधानसभा सीट का उपचुनााव भारी मतों से जीत लिया है। श्री सिंह ने बीजेपी के दारा सिंह चौहान को लगभग 63 हजार वोटों से हरा दिया ।
हालांकि चुनाव आयोग के तरफ ने अधिकारिक घोषणा होनी बाकी है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अखिलेश यादव ने घोसी की जीत पर जनता व विजई प्रत्याशी सुधाकर सिंह को अनंत बधाई । घोसी के सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं। घोसी में जनता की बड़ी सोच की जीत हुई है। इसके साथ ही कहा कि ये INDIA को जिताने की शुरुआत है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि महिलाओं ने जिस प्रकार घोसी में सपा की जीत के लिए वोट डाला है, उसके लिए सबको बहुत-बहुत धन्यवाद! यादव ने कहा कि ये भाजपा सरकार में लगातार बढ़ती महंगाई और लगातार घटती कमाई की दोहरी मार झेल रहे परिवारों का आक्रोश है, जिसने वोट बनकर भाजपा को हराया है।