लखनऊ पुलिस लाइन में धूमधाम से मनी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
सीएम योगी आदित्यनाथ भी लखनऊ के पुलिस लाइन में आयोजित कृष्ण जन्माष्टमी के उत्सव में शामिल हुए

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में हर्ष और उल्लास के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव मनाया गया तो वही राजधानी लखनऊ के मंदिरो में लोगो ने अपने घरो में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को बड़ी धूमधाम से मनाया। वही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी लखनऊ के पुलिस लाइन में आयोजित कृष्ण जन्माष्टमी के उत्सव में शामिल हुए. साथ ही साथ दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ कर श्रीकृष्ण का विधि विधान से पूजा-अर्चना और आरती की। इस मौके पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
सीएम योगी आदित्यनाथ हर साल की तरह इस बार भी लखनऊ के पुलिस लाइन में आयोजित कृष्ण जन्माष्टमी के उत्सव में शामिल हुए। हर साल की तरह इस साल भी पुलिस लाइन में भव्य तैयारियां की गई. पुलिस लाइन परिसर के मंदिर में भव्य और सुंदर झाकियां भी बनाई गई साथ ही साथ पूरे मंदिर में चारों ओर कृष्ण भगवान के बाल रूप के साथ ही उनकी लीलाओं के पोस्टर भी लगाए गए. इसी बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी ,वही जन्मोत्सव के दौरान सभा को सम्बोधित करते हुए सनातन विरोधियों के खिलाफ सीएम योगी ने जमकर हमला बोला।