दिल्ली से आये सेवादार साथी श्री रमन शर्मा एवं पत्नी श्रीमती निकिता शर्मा की जोड़ी ने निशक्त तीमारदारों की भोजन सेवा कर जलाई सेवा की ज्योति
लखनऊ के मेडिकल कॉलेज में इस युगल जोड़ी ने नर सेवा नारायण सेवा के मिशन को आगे बढ़ाने में सहयोग किया

लखनऊ I नर सेवा नारायण से आज सेवादार साथी श्री रमन शर्मा एवं पत्नी श्रीमती निकिता शर्मा जी ने विजयश्री श्री फाउंडेशन के मेडिकल कॉलेज लखनऊ में कैंसर व असाध्य रोगों से पीड़ित नि:शक्त तीमारदारों की भोजन सेवा कर सेवा की ज्योति जलाई I इस तरह अपने हाथो से जरुरतमंदो की भोजन सेवा करके सेवा परमो धर्मः विचार को बल प्रदान किया।
बहुत से युवा जोड़ी देश-विदेश के लिए जाते है और वह देश विदेश में भी वे लोगों की सेवा के लिए फ़ूडमैन विशाल सिंह जैसे सेवादार को ढूढ़ लेते है और उनके मुहिम को आगे बढ़ाने में सहयोग करते है इसी तरह दिल्ली से चलकर लखनऊ आई श्री रमन शर्मा पत्नी श्रीमती निकिता शर्मा की जोड़ी ने आज मानवता के इस मंदिर में नि:शक्त तीमारदारों की भोजन सेवा कर नर सेवा नारायण सेवा के मिशन को आगे बढ़ाने का कार्य किया I
सेवा परमो धर्मं: सबसे बड़ी सेवा मानव सेवा को आगे बढ़ाते हुए भूखे को भोजन सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है I वहीं, आज इस सेवा में सेवादार साथी ने अपने कीमती समय में से श्री रमन शर्मा एवं धर्मं पत्नी श्रीमती निकिता शर्मा की जोड़ी ने दिल्ली से चलकर माँ अन्यपूर्णा की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ I
परिजनों ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि असहाय नि:शक्तजनों की सेवा करना व उनके दु:खों को कम करना हमारी निगाह में मानवता की सबसे बड़ी सेवा है और समाज के प्रबुद्ध तबके को भी नर सेवा नारायण सेवा पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर सहभागी बनना चाहिए।
दिल्ली से चलकर आये श्री रमन शर्मा पत्नी श्रीमती निकिता शर्मा की जोड़ी ने कहा कि प्रसादम सेवा यज्ञ में राशन की आहुति प्रदान करने से मिली संतुष्टि से मुझे सच्ची खुशी मिलती है और हमारी निगाह में सेवा ही परम धर्म है।
इस पुनीत कार्य के दौरान श्रीमती निकिता शर्मा ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि असहाय नि:शक्तजनों की सेवा करना व उनके दु:खों को कम करना हमारी निगाह में मानवता की सबसे बड़ी सेवा है और समाज के प्रबुद्ध तबके को भी नर सेवा नारायण सेवा पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर सहभागी बनना चाहिए। आगे इस जोड़ी ने कहा की हम दिल्ली से चलकर आये और इसके चलते आज इतने सारे निशक्त तीमारदारों को भोजन प्रसाद ग्रहण करने का अवसर प्राप्त हुआ इसके लिए हम दोनों फ़ूडमैन सिंह को धन्यवाद देते है I
इस बारे में फ़ूडमैन विशाल सिंह ने सेवादार साथी श्री रमन शर्मा पत्नी श्रीमती निकिता शर्मा की जोड़ी को धन्यवाद देते हुए अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज और संसार में दया ही श्रेष्ठ धर्म है। अपने से दीन-हीन, असहाय, अभावग्रस्त, आश्रित, वृद्ध, विकलांग, जरूरतमंद व्यक्ति पर दया दिखाते हुए उसकी इसके सेवा और सहायता करने से ही समाज उन्नति करेगा। विगत 16 वर्षो से लखनऊ के विभिन्न बड़े अस्पतालों में तीमारदारों के भोजन सेवा के अलावा उनके ठहरने के लिए रैन बसेरे की व्यवस्था भी की गयी है ।
उन्होंने आगे बताया कि लखनऊ के 3 अस्पताल-मेडिकल कॉलेज लखनऊ, बलरामपुर अस्पताल, लोहिया संस्थान लखनऊ में दोपहर के समय लगभग 1000 निःशक्त तीमारदारों को निःशुल्क भोजन सेवा समाज से सार्थक ऊर्जावान सेवादार साथियों के माध्यम से ही संभव हो पा रहा है।
फ़ूडमैन विशाल सिंह ने श्री रमन शर्मा पत्नी श्रीमती निकिता शर्मा की जोड़ी द्वारा किये गए इस पुण्य कार्य के लिए उनके पूरे परिवार का आभार जताया और पूरे संगठन की तरफ से धन्यवाद दिया ।उन्होंने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा का यह पुनीत मिशन बिना आप साथियों के सहयोग के बिना संभव नहीं है। अत:आप भी इस पुनीत कार्य में बढ़चकर सहभागी बने।