पीएम मोदी के जन्मदिन पर शुरू होगा सेवा पखवाड़ा
जी-20 के कुछ ही दिन बाद देश में डिजिटल स्वास्थ्य को लेकर आयुष्मान भव अभियान को शुरू किया जायेगा। आगामी 13 सितंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस अभियान का शुभारम्भ करेंगी।

लखनऊ । जी-20 के कुछ ही दिन बाद देश में डिजिटल स्वास्थ्य को लेकर आयुष्मान भव अभियान को शुरू किया जायेगा। आगामी 13 सितंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस अभियान का शुभारम्भ करेंगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने बताया है कि पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर आने वाले 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक सेवा पखवाड़ा शुरू किया जायेगा और इसी दिन अंगदान व रक्तदान शिविर का आयोजन भी करने की योजना बनायीं गई है।
आयुष्मान अभियान के फायदे
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निदेशक ने जानकारी देते हुए बताया है कि 2.50 लाख से ज्यादा गांवों के लिए स्वास्थ्य टीमों को लगाया जाएगा जो न केवल सभी गांवों में आयुष्मान सभा का आयोजन करेगा बल्कि घर-घर जाकर लोगों से बातचीत भी करेगा।
इस अभियान की सहायता से सभी गांवों को एक नई पहचान मिलेगी। आपको बता दें कि गांवों के नाम के साथ ही आयुष्मान को भी जोड़ा जाएगा इससे एक नई पहचान मिलेगी जो गांव की सीमा पर दिखाई देगी इससे लोगों को यह पता चलेगा कि इस गांव में स्वास्थ्य जांच से लेकर ई-संजीवनी के जरिए डॉक्टर की सलाह, टीकाकरण और आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा का लाभ घर बैठे लिया जा रहा है या नहीं ।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी की ओर से बताया गया है कि आने वाले 2 अक्तूबर तक अभियान पूरा होने के बाद भी गांवों में दौरा जारी रहेगा।