
बांदा । उत्तर प्रदेश के बांदा में स्कूली वाहनों की लापरवाही के मामले थमते नजर नहीं आ रहे हैंI आज एक फिर स्कूली बस ने एक बाइक सवार किसान को कुचल दिया और मृतक का शव 100 मीटर दूर तक घसीटता हुआ चला गया, जिससे शव बुरी तरह से क्षत विक्षत हो गया और परिजन भी उसके शव को नहीं पहचान सके आधार कार्ड के द्वारा मृतक की पहचान हो सकी हैI
घटना के दौरान बस में स्कूली बच्चे बैठे हुए थे चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया है सूचना के बाद मौके पर परिजन व पुलिस पहुंची है कड़ी में मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, बाइक अभी भी बस में फंसी हुई है।
आपको बता दे की घटना पैलानी थाना क्षेत्र के खप्टिहां गांव के पास की है, जहां पर ओमप्रकाश विश्वकर्मा नाम का एक व्यक्ति किसी काम से पास के ही गांव खैरई जा रहा था, इस दौरान एक प्राइवेट बस जो की बेहद ही तेज रफ्तार से थी उसने बाइक सवार ओमप्रकाश को टक्कर मार दी, बाइक बस के बीचों-बीच फंस गई परिजनों का आरोप है कि 100 मीटर तक बाइक में मृतक फंसा रहा और बस घसीटती रही अभी भी बस में बाइक फंसी हुई हैI
घटना के दौरान स्कूली बच्चे भी बस में सवार थे, चालक मौके पर बस छोड़कर फरार हो गया है वही सूचना के बाद मौके पर परिजन व पुलिस पहुंचे हैं, परिजन मृतक के शव को पहचान तक नहीं पाए पुलिस ने आधार कार्ड जेब में मिलने पर मृतक की पहचान की है, घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, बस तिंदवारी कस्बे के एक प्राइमरी स्कूल की थी जिसमें बच्चे सवार थे और पढ़ने के लिए तिंदवारी कस्बे जा रहे थे।