
इस्लामाबाद। सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के जी 20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत आने के दौरान पाकिस्तान को उम्मीद थी कि प्रिंस उनके यहां भी पहुंचेंगे। लेकिन ऐसा तब नहीं हुआ था। इसके बाद पाकिस्तानी अधिकारी उम्मीद जता रहे थे कि शायद वापसी में वह इस्लामाबाद आएं, लेकिन पाकिस्तान की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान पाकिस्तान नहीं जाएंगे।