पीएम मोदी करेंगे वाराणसी क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास, मंच पर मौजूद होंगे कई दिग्गज खिलाड़ी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र को एक बार फिर बड़ी सौगात देने जा रहें है।

लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र को एक बार फिर बड़ी सौगात देने जा रहें है। आपको बता दें कि पीएम मोदी 23 सितंबर को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी जाएंगे जहां पर प्रदेश समेत काशी को करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। पीएम मोदी वाराणसी में बन रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी का भव्य रोड शो निकाला जाएगा। इस कार्यक्रम के मंच पर सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, कपिल देव, गुंडप्पा विश्वनाथ समेत कई दिग्गज क्रिकेट सितारे भी उपस्थित रहेंगे। इसकी जानकारी जिला प्रशासन ने मंगलवार को दी।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की थीम भगवान शिव पर होगी आधारित
आपको बता दें कि धर्मनगरी वाराणसी मे बनने जा रहे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का स्वरूप शिवमय होगा। इसमें डमरू, त्रिशूल, बेलपत्र और गंगा घाट की झलक दिखाई देगी। इस स्टेडियम की जो तस्वीरे सामने आई हैं, उसकी भव्यता साफ तौर से देखा जा सकता है। इस स्टेडियम का डोम भगवान शिव के डमरू जैसा होगा तो वहीं फ्लड लाइटें त्रिशूल की भांति होगी, स्टेडियम का प्रवेश द्वार बेलपत्र के समान होगा और दर्शक जिस स्थान पर बैठेंगे वह स्थान सीढ़ियों की तरह होगी। इस तरह से इसका पूरा थीम भोलेनाथ पर आधारित होगा।
आपको बता दें कि यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम वाराणसी के राजा तालाब स्थित गंजारी क्षेत्र में बन रहा है और यह 451 करोड़ रुपए के लागत से तैयार होगा। आधुनिक सुविधाओं से लैस यह स्टेडियम दिसम्बर 2025 को बनकर तैयार हो जाएगा, जिसके बाद से इंटरनेशनल मैच का आयोजन हो सकेगा।