उत्तर प्रदेशलखनऊ
Trending

देश और दुनिया में लोग भारत की संस्कृति को अपना रहे हैं : उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक

उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का किया उद्घाटन

लखनऊ । उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने चंदर नगर,आलमबाग स्थित नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सेवा पखवाड़ा 2023 के अंतर्गत आयोजित “आयुष्मान कार्ड वितरण” और निःशुल्क स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ कर पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान गोल्डन कार्ड वितरण करते हुए उन्हें उत्तम स्वास्थ्य हेतु शुभकामनाएं दीं।इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, उपाध्यक्ष अशोक तिवारी, मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग, पार्षद पीयूष दीवान सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने के लिए क्षेत्रीयगण उपस्थित रहे।

अन्य नगरीय सामुदायिक केंद्रों में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह, इंदिरा नगर सामुदायिक केंद्र पर, सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा सिल्वर जुबली सामुदायिक केंद्र पर, प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक नवल किशोर रोड हजरतगंज पर, प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश रेड क्रॉस सामुदायिक केंद्र पर, प्रदेश विधायक योगेश शुक्ला और प्रदेश मंत्री अर्चना मिश्रा चिनहट पर तथा प्रदेश मंत्री शंकर लाल लोधी सरोजिनी नगर सामुदायिक केन्द्र पर उपस्थित रहकर अभियान संयोजक राकेश सिंह, हेमंत दयाल और कार्यकर्ताओं के साथ स्वास्थ्य लाभ योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों और पात्र व्यक्तियों को दिलाने में सहयोग किया।

मेले में विशेषज्ञ चिकित्सकों (स्त्री रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, शल्य चिकित्सा ,निश्चेतक ,दंत रोग) विशेषज्ञ के द्वारा चिकित्सीय सुविधा प्रदान की गई।इस अवसर पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम से हम सब कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की महिलाओं और बहनों को प्रमुखता से लिया है। देश और दुनिया में लोग भारत की संस्कृति को अपना रहे हैं, भारत के संगीत को अपना रहे हैं।

भारत के संगीत की चर्चा दुनिया के हर प्लेटफार्म पर हो रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने जर्मनी की बेटी कैसी के बारे में बताया कि किस ढंग से वह भारतीय संगीत से प्रभावित है।जी 20 ने भारत का परचम आकाश तक फहराने का काम किया है। यह सब प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में भारत में अपनी आंखों से देखा है। मैं उत्तर प्रदेश की तरफ से प्रधानमंत्री जी का हार्दिक अभिनंदन और धन्यवाद करता हूं।
उन्होंने कहा आयुष्मान सेवा पखवाड़े में हम वृहद स्तर पर कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनवा रहे हैं और इसके साथ निशुल्क हेल्प चेकअप कैंप भी लगवा रहे हैं।

शनिवार और रविवार को सीएचसी और पीएचसी पर निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप लगाया जा रहे हैं। जिसमें लोग चेकअप करा कर अपने गांव में सुरक्षित स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं। सेवा पखवाड़े में गरीब कल्याण योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम भारतीय जनता पार्टी कर रही है।मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया मेले में कुल 73 मरीजों को विशेषज्ञों द्वारा उचित उपचार एवं परामर्श प्रदान किया गया । स्त्री रोग विशेषज्ञ के द्वारा एक मेजर सर्जरी किया गया। आयुष्मान भव मेले के अंतर्गत आरोग्य मित्र के द्वारा लगभग 15 गोल्डन कार्ड बनाए गए। उपमुख्यमंत्री द्वारा अंकित सिंह, अंशिका सिंह, संगीता सिंह, राजेश सिंह, अनामिका सिंह ,मुस्कान ,विष्णु महेश कुमार, कंचन तथा वासुदेव को गोल्डन कार्ड वितरित किए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button