अब नए ड्रेस कोड में नज़र आएंगे संसद के कर्मचारी ,देखे पोशाक
बंद गला सूट से बदल कर मैजेंटा या गहरे गुलाबी रंग की नेहरू जैकेट में आएंगे नज़र

लखनऊ । केंद्र सरकार द्वारा नए संसद सत्र का आयोजन किया जा रहा है जो 18 सितम्बर से शुरू किया जायेगा। इस सत्र में सभी सांसदों को मौजूद रहने को कहा गया है। इस संसद का विशेष सत्र 18 से 22 सितम्बर तक चलेगा। इस दौरान इस सत्र में पीएम मोदी बड़े फैसले ले सकते है। इसी बीच खबर आ रही है कि सांसद के सुरक्षा कर्मचारियों के पोशाक को बदले जायेंगे और नए ड्रेस कोड देने की बात कही गयी है इसके लिए निफ्ट द्वारा पोशाक की डिजाइन की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, नए संसद भवन में गणेश चतुर्थी के दिन 19 सितंबर को विधिवत पूजा के साथ प्रवेश होगा और 18 सितंबर को पहले दिन पुराने संसद भवन में ही बैठक की जाएगी। इस दौरान संसद भवन के निर्माण से लेकर अभी तक तक की सभी यादों को लेकर बैठक में चर्चा की जाएगी।
संसद भवन के कर्मचारियों के लिए जो नई पोशाक डिजाइन की गई है उसे बंद गला सूट से बदल कर मैजेंटा या गहरे गुलाबी रंग की नेहरू जैकेट कर दी जाएगी और उनके शर्ट भी गहरे गुलाबी रंग के होंगे जिन पर कमल का फूल बना होगा। सांसद के कर्मचारी खाकी रंग की पैंट पहनेंगे यही नहीं दोनों सदनों के मार्शल ड्रेस भी बदली जा रही है इसकी जगह सिर पर मणिपुरी पगड़ी पहनेंगे और सफारी सूट की जगह उन्हें सैनिकों की तरह कैमोफ्लेज ड्रेस दी जाएगी। बता दें कि यह संसद भवन आपको नए रंग रूप में नज़र आने वाला है।