राजनीति
Trending

नारी शक्ति वंदन अधिनियम : मैं जिम्मेदार नागरिक के तौर पर बहुत बड़ा गौरव का दिन अनुभव कर रहा हूँ – पीएम मोदी 

नारी शक्ति वंदन अधिनियम कार्यक्रम मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी कार्यालय पहुंचे। वहाँ मौजूद महिला कार्यकर्ताओं का आशीर्वाद लिया।

लखनऊ । नारी शक्ति वंदन अधिनियम लोकसभा और राज्यसभा के दोनों सदनों मे पास हो गया है। यह देश के लिए बहुत बड़ा ऐतिहासिक दिन रहा। अब इस बिल को सिर्फ राष्ट्रपति की मंजूरी मिलना बाकी है। आपको बता दें कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम कार्यक्रम मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी कार्यालय पहुंचे। वहाँ मौजूद महिला कार्यकर्ताओं का आशीर्वाद लिया। महिला आरक्षण बिल के पास होने के बाद पीएम मोदी महिला सांसदों के साथ फोटो खिंचवाई। इस दौरान महिला सांसदों ने उन्हें बुके देकर उनका भव्य स्वागत किया।

संसद के दोनो सदनो से महिला आरक्षण बिल के सफलता पूर्वक पास हो जाने के बाद बीजेपी कार्यालय में जश्न का माहौल है। इस दौरान देश के कोने-कोने से आईं महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त कर रही है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस बिल की हमें 27 सालों से इंतज़ार था, आज वह पूरा हों गया।

नारी शक्ति वंदन अधिनियम में सम्बोधन करते हुए कहा, “मैं आज देश की हर माता, बहन, बेटी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। 20-21 सितंबर को हम सबने एक नया इतिहास बनते देखा है। हम सबका सौभाग्य है कि इतिहास बनाने का अवसर कोटि-कोटि जनों ने हमें दिया है। कई पीढ़ियों तक इस दिवस की चर्चा होगी। मैं आप सभी को लोकसभा और राज्यसभा में भारी बहुमत से नारी शक्ति वंदन अधिनियम के पारित होने की शुभकामनां देता हूं। पीएम मोदी ने कहा, ‘आज हर नारी का आत्मविश्वास आसमान छूं रहा है, सभी खुशियां मना रही हैं। और हम सभी को आर्शीवाद दे रही हैं। महिलाओं का सपना पूरा करने का सौभाग्य बीजेपी को मिला है। इसके लिए मैं एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर बहुत बड़ा गौरव का दिन अनुभव कर रहा हूं। ये अमृतकाल में बहुत मजबूत कदम है। महिलाओं का जीवनस्तर सुधारने के लिए जो गारंटी मोदी ने दी थी, ये उसका परिणाम है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button